छत्तीसगढ़
अंबिकापुरः छत्तीसगढ़ की ठंड ने सभी को परेशान कर रखा है. इस समय अपने बॉडी को कवर करके रखना बेहद जरूरी है. अन्यथा ठंड लग जाएगी और फिर जो होगा वह हम सभी जानते हैं. सर्दी के लिए कुछ तरह के कपड़ों का होना आवश्यक है. इनमें रजाई, जैकेट, शॉल और स्वेटर आदि. ठंड से बचने के लिए आप कुछ चीजों की शॉपिंग करती होंगी?100 रुपए में खरीदें गर्म कंबल
अंबिकापुरः छत्तीसगढ़ की ठंड ने सभी को परेशान कर रखा है. इस समय अपने बॉडी को कवर करके रखना बेहद जरूरी है. अन्यथा ठंड लग जाएगी और फिर जो होगा वह हम सभी जानते हैं. सर्दी के लिए कुछ तरह के कपड़ों का होना आवश्यक है. इनमें रजाई, जैकेट, शॉल और स्वेटर आदि. ठंड से बचने के लिए आप कुछ चीजों की शॉपिंग करती होंगी?100 रुपए में खरीदें गर्म कंबल
दुकानदार ने बताया कि अगर आपको रजाई या कंबल खरीदना है तो यहां से खरीद सकते हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर सबसे सस्ता कंबल आपको 100 रुपए में मिल जाएगा. वहीं हाई रेंज में आपको 1200 रुपए से 1500 रुपए तक में मिल जाएगा. उन्होने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों की खरीददारी तेजी से हो रही है, यहां पर आप अलग-अलग तरीके के कपड़े खरीद सकते हैं.
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/11/Screenshot_2023-11-25-08-15-48-86_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12-780x470.jpg)