स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कवर्धा में कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए लॉटरी 7 जुलाई को

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कवर्धा में कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए लॉटरी 7 जुलाई को
कवर्धा, 05 जुलाई 2022। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल कवर्धा, जिला कबीरधाम में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा ग्यारहवीं के प्रवेश के लिए ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों की छंटनी उपरांत अपात्र छात्रों की सूची विद्यालय सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। अपात्र आवेदक से 6 जुलाई 2022 शाम 5 बजे तक आवश्यक दस्तावेज तथा ऑनलाईन आवेदन पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा अंकसूची की छायाप्रति के साथ कार्यालय में दावा-आपत्ति आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इसके बाद कक्षा ग्यारहवीं में संकायवार लॉटरी के माध्यम से 7 जुलाई 2022 को दोपहर 1 बजे विद्यालय में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में चयन प्रक्रिया पूर्ण किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में पालकगण उपस्थित रह सकते है।