धर्म

जिनके यहां नहीं होता छठ… उन्हें भी मिलेगी छठी मैया और सूर्यदेव की कृपा, देवघर के ज्योतिषी से जानें कैसे

बिहार और झारखंड में छठ पूजा का महत्व बहुत ज्यादा है. यहां लोग इस पर्व को बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाते हैं. इसमें शारीरिक और मानसिक शुद्धता भी अनिवार्य है. उत्तर भारत से शुरू हुआ यह पर्व अब देश के कोने-कोने तक पहुंच रहा है. इतना ही नहीं, विदेश में रहने वाले भारतीय भी इसे मना रहे हैं. लेकिन, कुछ ऐसे कई भारतीय परिवार हैं, जिनके यहां छठ पूजा की परंपरा नहीं रही है. लेकिन, ऐसे लोग भी चाहें तो छठी मैया का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे?देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने को बताया कि छठ महापर्व अपने आप में अनोखा पर्व है. इसमें भगवान सूर्य और षष्ठी देवी की पूजा होती है. जो भी जातक छठ पूजा में दोनों वक्त भगवान सूर्य को अर्ध्य देते हैं, उनकी सभी तरह के मानसिक और शारीरिक कष्ट खत्म हो जाते हैं. साथ ही घर में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है. इसलिए लोग इस पूजा में जरूर शामिल होना चाहते हैं. जो लोग इसमें नहीं पहुंच पाते वो नीचे दिए उपाय कर छठी माता का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.छठ के दिन करें ये कार्य
1- जो लोग छठ पूजा में अपने घर नहीं जा पाते या जिनके यहां छठ पूजा की परंपरा नहीं है, वे छठ पूजा का प्रसाद कही से भी ग्रहण कर लें. इससे छठी माता का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
2- आपके अगल-बगल कही भी छठ हो रहा है तो वहा पहुंच कर व्रती को प्रणाम कर आशीर्वाद लें. इससे छठी माता का आशीर्वाद प्राप्त हो जाएगा.
3- छठ में अर्घ्य वाले दोनों दिन सही समय पर भगवान सूर्य को आप भी अर्घ्य जरूर अर्पित करें. इससे सूर्य देवता का आशीर्वाद मिलेगा

Related Articles

Back to top button