![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/11/20231117_222657-COLLAGE2-780x470.jpg)
कवर्धा जीवन यादव। बोड़ला ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में आसुविधाओं से गुजर रहे हैं मरीज ज्ञात हो कि आसपास के लगभग कई मरीज अपने उचित इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में पहुंचते हैं लेकिन इलाज करा कर चले जाते है लेकिन प्रसव के लिए आसपास व 15 से 20 किलोमीटर तक के महिलाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में पहुंचते हैं लेकिन यहां किसी प्रकार का उचित व्यवस्था नहीं है ज्ञात हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में प्रसव के बाद जच्चा बच्चा को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन कई प्रकार के उपाय करते हैं लेकिन बोड़ला के सरकारी अस्पताल में किसी प्रकार का कोई व्यवस्था नही है जच्चा बच्चा को सुरक्षित रखने के लिए कोई बेड में मच्छरदानी नहीं है औऱ खिड़कियों में लगे जलियां फट जाने के वजह से मच्छर अन्दर घुस रहे है और जच्चा बच्चा दोनो को काट रहे है वहीं प्रसव के लिए आए महिलाओं ने अस्पताल प्रबंधक के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग कल से यहां पर हैं और जच्चा बच्चा भी साथ में है फिर भी यहां के मौजूद डॉक्टर के द्वारा जच्चा बच्चा के सुरक्षा के लिए किसी प्रकार का कोई मच्छरदानी का व्यवस्था नहीं किया गया है और यहां शाम होते ही लगातार मच्छर आ रहे जच्चा बच्चा को काट रहे हैं बताने पर भी यहां के उपस्थित डॉक्टर किसी प्रकार का कोइ संज्ञान नहीं ले रहे हैं वही हमारी टीम ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी विवेक चंद्रवंशी से बात किया तो उनका कहना है कि अभी मच्छर नहीं है तो कहा से लगाऊ मच्छरदानी वैसे भी यहाँ किसी को मलेरिया भी नही है मतलब साफ जाहिर होता कि प्रशासन किसी अनहोनी का इंतेजार कर रहे है।