बेटी की शादी पर समाज ने दी सजा, बकरा भात की पूरे गांव को दावत और 11 हजार का जुर्माना वसूला
महासमुंद छत्तीसगढ़ सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- के महासमुंद जिले में एक मां को बेटी की शादी की वजह से समाज की बेरुखी का सामना करना पड़ रहा है। बेटी ने अपने समाज के ही लड़के से शादी की, लेकिन यादव समाज ने इसे नकार दिया। समाज ने महिला पर 11 हजार रुपए का आर्थिक दंड लगाया। इसके बाद गांव के लोगों को बकरा भात (मीट और चावल) खिलाने की मांग की गई। महिला ने इसे भी पूरा किया, फिर भी समाज ने उसे बेदखल कर दिया। मंगलवार को जिले के कलेक्टर और एसपी के पास महिला अपनी शिकायत लेकर पुहंची।
यह घटना सरायपाली की रहने वाली पीलीबाई के साथ हुई। पीली ने बताया कि उसकी बेटी ने 18 जून को शादी की थी। समाज द्वारा 27 अगस्त को इसे लेकर बैठक बुलाई गई, और विरोध किया गया। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि समाज के गोवर्धन यादव, लखनलाल यादव, रथलाल यादव और मकुंदा यादव ने रुपए वसूले, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। महिला की बेटी ने कोर्ट में शादी की थी, प्रेम प्रसंग का मामला बताकर समाज के लोग महिला के परिवार से दूरी बनाए हुए हैं।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100