छत्तीसगढ़

किडनी पीडितों से राज्यपाल बोलीं- सरकार बेहतर काम कर रही, आपकी देखभाल अब मेरा भी जिम्मा

देवभोग सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- राज्यपाल अनुसुइया उइके किडनी पीड़ितों का हाल जानने मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ सुपेबेड़ी पहुंचीं। राज्यपाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री व संवेदनशील कांग्रेस सरकार अपने स्तर पर बेहतर काम कर रही है। मैंने भी आज सुपेबेड़ा को करीब से देखा। अब मेरी भी जिम्मेदारी कि पीडितों को पूरी सुविधा मिले। उन्होंने कोई समस्या आने पर ग्रामीणों से सीधे राजभवन संपर्क करने को कहा। मंत्री सिंहदेव ने कहा कि राज्यपाल संवेदनशील हैं, वे आप तक पहुंची हैं। आप उनके सामने अपनी समस्या रखिये, हममें कोई कमी हो तो हम उसे पूरा करेंगे।

अफसरों से कहा-काम करने का तरीका बदलें

  1. राज्यपाल अनसुइया उइके ने किडनी पीड़ितों से मिलकर कहा कि पिछले 10-15 सालों से समस्या यथावत है। मैं जानने आई हूं कि इसकी वजह क्या है, हम क्या बेहतर करवा सकते हैं। इसकी चर्चा आप लोगों से करना था। उन्होंने ये भी कहा कि पास में सेनमुड़ा में मौजूद हीरा खदान का कई साल पहले दोहन किया गया था। आशंका जाहिर करते हुए कहा कि हो सकता है इसी के चलते हैवी मेटल पानी में घुलकर अब नुकसान पहुंचा रहा हो। उन्होंने कहा कि और भी कई कारण हैं जिसका पता लगवाने की जरूरत है। ग्रामीणों से रूबरू होने के बाद उइके ने कहा अब आश्वासन नहीं क्रियान्वयन होगा।
  2. डीकेएस व एम्स में होगा पीड़ितों का मुफ्त इलाज 

    स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रभावितों को रायपुर के डीकेएस और एम्स हॉस्पिटल में निःशुल्क उपचार कराने और परिवारजनों के भोजन एवं ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि तेल नदी पर सेंदमुड़ा के पास पुल निर्माण के लिए 10 करोड़ 8 लाख 44 हजार रुपए की स्वीकृति देने के साथ ही तेल नदी में वाटर फिल्टर प्लांट के 14 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी गई है। राज्यपाल ने तेल नदी पर वाटर फिल्टर प्लांट शीघ्र चालू करने, देवभोग में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन सिविल अस्पताल में करने और ब्लड बैंक की स्थापना करने के निर्देश दिए।

  3. पति की मौत के बाद परेशान बैदेही ने मांगी इच्छामृत्यु, मंत्री ने मौके पर ही दे दी नौकरी 

    शिक्षक प्रदीप क्षेत्रपाल को पत्नी बैदेही ने राज्यपाल के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने बतायाकि लोन लेकर उसने बीमार पति को बचाने की कोशिश की, जमीन जायदाद सब कुछ बेच दिया, लेकिन साल भर पहले उनकी मौत हो गई। तीन बच्चों की जिम्मेदारी उसके ऊपर है। अनुकंपा नियुक्ति के लिए कई बार गुहार लगाई, पर कोई सुनवाई नहीं हुई। अब उन्हें इच्छा मृत्यु दे दी जाए। इस पर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने वैदेही बाई को अनुकम्पा नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होने तक 10 हजार मासिक पगार पर कलेक्टर दर पर नौकरी देने की घोषणा कर दी।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button