छत्तीसगढ़

आबकारी विभाग बिलासपुर की बड़ी कार्यवाही : सुश्री कल्पना राठौर।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City bilaspur…
विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा अवैध शराब पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश प्रसारित किए गए हैं।
बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरणके निर्देश तथा उपायुक्त आबकारी जिला बिलासपुर दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन मेंआबकारी विभाग द्वारा दीपावली त्यौहार के दिन मस्तूरी के ग्राम बेल्हा थाना पचपेड़ी में अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई। 920 लीटर महुआ मदिरा शराब जप्त किया गया। आरोपीयों को गिरफतार कर लिया गया हैं।
अजमानतीय प्रकरण पुष्टि हुई है। अज्ञात प्रकरणों में ग्राम बेल्हा थाना पचपेड़ी में 115 डिब्बों में भरा कुल 920 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया आब.अधि. की धारा 34(1)(क) 34(2) 59(क) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया और विवेचना में लिया गया।
जमानतीय प्रकरण-02

  1. अजय पिता चंद्रभान गौड़ निवासी बेल्हा थाना पचपेड़ी।
    2.मनोहर पिता रामसिंग मंडावीनिवासी बेल्हा थाना पचपेड़ी से जब्त कर आब.अधि. की धारा 34(1)खका प्रकरण दर्ज किया गया।
    कार्यवाही में आबकारी अधिकारी सुश्री कल्पना राठौर, छवि पटेल एवं आब. उपनिरीक्षक महेश राठौर, धर्मेंद्र शुक्ला, ऎश्वर्या मिंज, दिनेश ध्रुव एवं आरक्षक प्रकाश ठाकुर, गौरव स्वर्णकार जयशंकरकमलेश, अनिल पाण्डे साथ रहे।

Related Articles

Back to top button