छत्तीसगढ़

युवा नेता आनंद सिंह एवं उनकी टीम के साथ .मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार प्रदीप शर्मा मिले और चुनावी चर्चा एवं रणनीति किये तैयार

युवा नेता आनंद सिंह एवं उनकी टीम के साथ .मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार प्रदीप शर्मा मिले और चुनावी चर्चा एवं रणनीति किये तैयार

सम्हाला अपना कर्तव्य निभा रहे हैं हम दायित्व…..

जब से युवा नेता आनंद सिंह को कोटा विधानसभा की सम्पूर्ण चुनाव प्रभार मिले है तब से आनंद सिंह और उनकी टीम कोटा विधानसभा के चुनावी मैदान में डट गए है

पहले चरण के चुनाव में आनंद सिंह को पंडरिया विधानसभा के चुनाव सहप्रभारी नियुक्त किया गया था जिसे आनंद सिंह ने अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी निर्वहन किया जबकि वे स्वयं पंडरिया विधानसभा से एक प्रबल दावेदार भी थे लेकिन जब कांग्रेस आलाकमान ने पंडरिया सीट से नीलकंठ चंद्रवशी को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया जिसके बाद आनंद सिंह ने आलाकमान के इस निर्णय की सिरोधार मानते हुए नीलकंठ चंद्रवंशी जी के पक्ष में अपनी पूरी टीम के साथ मैदान में डट गय इसी लगन और निष्ठा को देखते हुए आलाकमान ने कोटा विधानसभा के सम्पूर्ण चुनाव प्रभार का दायित्व सौंपा

कल आनंद सिंह एवं उनकी टीम के साथ मा.मुख्यमंत्री जी के सलाहकार प्रदीप शर्मा मिलने पहुंचे टीम के बहुत सी चुनावी चर्चा हुई और कोटा विधानसभा सीट के लिए बहुत सी रणनीति भी तैयार किए गय

Related Articles

Back to top button