प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार पहुचे कोंडागांव कार्यकताओ से कहा कांग्रेस जुमलेबाज नहीं
कोंडागांव । छत्तीसगढ़ शासन के लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी व ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस भवन कोंडागांव पहुचे। जहाँ उन्होंने व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों की बैठक ली।
इस अवसर पे उन्होंने उपस्थित पदाधिकारीयो कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी नगरीय निकाय में समस्त कार्यकर्ताओ पदाधिकारियों को पिछली बार की तरह से फिर से समन्वित प्रयास कर कोंडागांव जिले में कांग्रेस का परचम लहराना है। इस हेतु आवश्यकता है जनता के मध्य जाकर उन्हें छग सरकार के द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यो को जैसे बी पी एल परिवारों को पुनः 35 किलो राशन देने और अब एपीएल परिवारों को भी उचित दर पे राशन देने, नजूल भूमि पे वर्षो से काबिज निवासियों को पट्टा प्रदाय करने, व्यापारियों के हित को ध्यान में रख गुमास्ता लायसेंस के बार बार नवीनीकरण करने से छूट प्रदान करने, शहर की पेयजल की समस्या को देखते हुए 46 करोड़ के लागत से निर्मित होने वाले कोसारटेड़ा से कोंडागांव तक पाइप लाइन विस्तार के कार्य, खेल प्रेमियों के बरसो पुरानी मांग को स्वीकृत करते हुए 8 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले स्टेडियम सहित शहर के अंदर लगभग 2 करोड़ की लागत से सीसी सड़क पे हो रहे डामरीकरण कार्य, 1.50 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे मुक्तिधाम को लेकर जाए और आम जनमानस को बताए कि आज कोंडागांव शहर के अंदर जो भी विकास कार्य हो रहे है वो कांग्रेस सरकार के 9 महीने के अल्पसमय में हो रहे है और कोंडागांव शहर का विकास केवल और केवल कांग्रेस सरकार ही कर सकती है क्योंकि कांग्रेस काम करने में विश्वास रखती है जुमलेबाजी में नही।
इस अवसर पे नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, जिलापंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम,प्रदेश संयुक्त महामंत्री शांतिलाल सुराना, प्रदेश सचिवगण मनीष श्रीवास्तव, अमीन मेमन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कैलाश पोयाम, जिलाध्यक्ष रवि घोष, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखबति मरकाम, नगर पंचायत फ़रसगांब अध्यक्ष राज मरकाम, जनपद अध्यक्ष संगीता मरापी, ब्लाक अध्यक्षगण बुधराम नेताम, बिरस साहू, दिनेश जायसवाल, शहर अध्यक्ष यूसुफ रजवी, शहर महिला अध्यक्ष तब्बसुम बानो सहित भारी संख्या में जिले व ब्लाक के पदाधिकारि व कार्यकर्ता उपस्थित थे।