स्वास्थ्य/ शिक्षा

कफ और खांसी का इलाज

सर्दियों में खांसी और कफ आम बात है। अधिकांश मामलों में खांसी अपने आप दूर हो जाती है, लेकिन यह लंबे समय तक बनी रहे तो किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। संक्रमण के कारण कफ (बलगम) वाली खांसी होती है।

खांसी अपने आप में एक बीमारी हो सकती है या अस्थमा, टीबी जैसी किसी बीमारी का लक्षण भी हो सकती है।’ आयुर्वेद में खांसी के लिए कई आसान और सहज उपलब्ध घरेलू चीजों से इलाज बताया गया है। तो आइए जानते हैं श्री मंदिर के इस खास लेख में खांसी का आयुर्वेदिक और घरेलू उपचार।

खांसी का आयुर्वेदिक इलाज

आयुर्वेद में खांसी और कफ के लिए विभिन्न प्रकार के इलाज बताए गए हैं। विभिन्न प्रकार की खांसी को कंट्रोल करने के लिए जड़ी बूटियों और औषधियों का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें पीपल, अदरक, मुलेठी, तुलसी, हल्दी और शहद शामिल हैं। तेल लगाने की विधि, औषधियों के प्रयोग से उल्टी और दस्त के जरिए इलाज भी कई मामलों में किए जाते हैं।

आयुर्वेद में गर्म पानी को कई बीमारियों का इलाज बताया गया है। इसमें खांसी भी शामिल है। थोड़ी-थोड़ी मात्रा में गुनगुना पानी पीने से गले को राहत मिलेगी और कफ भी मल के जरिए बाहर निकल जाएगा। इसके अलावा, नमक मिला पानी पीने से हर तरह की खांसी दूर की जा सकती है।

शहद के द्वारा खांसी का निदान

शहद के एंटी-बैक्टीरियल गुण खांसी से जल्द राहत दिलाते हैं। सिर्फ शहद चाटने से खांसी को दूर किया जा सकता है। रात को सोने से पहले 1 चम्मच शहद पिएं। वहीं शहद के उपयोग का एक तरीका यह भी है कि आधा चम्मच शहद में थोड़ी इलायची और नींबू का जूस डालकर दिन में 3 बार लें।

अदरक से खांसी का निदान

अदरक के टुकड़ों को शहद के साथ मिलाकर चबाने से तत्काल राहत मिलती है। अदरक के इस्तेमाल का दूसरा तरीका यह है कि अदरक का जूस निकालकर शहद की कुछ बूंदे मिलाकर पीएं।

दूध और हल्दी से खांसी का निदान

दूध में हल्दी मिलाकर पीना वैसे भी फायदेमंद है और यह खांसी में भी कारगर है। हल्दी का एंटी-बैक्टीरियल गुण आराम दिलाता है। सुबह गर्म दूध पीने से कफ दूर होता है। ध्यान रहे दूध को फीका ही पीएं। इसमें शहद और थोड़ी हल्दी मिला सकते हैं।

लहसुन से खांसी का निदान

लहसुन की कलियों को कच्चा चबाने से खांसी दूर होती है। कच्चा न चबा पाएं तो सीधी आंच पर भून लें। लहसुन को पानी में उबालकर काढ़ा बनाकर सेवन करने से खांसी दूर होती है। स्वाद के लिए थोड़ा शहद भी मिलाया जाए।

तुलसी का काढ़ा खांसी में फायदेमंद

तुलसी का काढ़ा शरीर में न केवल गर्मी देता है, बल्कि खांसी में भी राहत दिलाता है। अदरक, काली मिर्च और तुलसी की पत्तियों को एक साथ उबालकर काढ़ा बनाएं।

कफ वाली खांसी के लिए काली मिर्च को देसी घी में मिलकार खाएं। काली मिर्च के पावडर को घी के साथ भून लें। इस मिश्रण को दिन में 3 से 4 बार खाएं। दूध में मिला कर भी पिया जा सकता है। खांसी में राहत मिलेगी।

नोट – अगर आपको लंबे समय से खांसी है तो कृपया करके डॉक्टर की परामर्श जरूर लें।

Related Articles

Back to top button