मुंगेली

त्यौहारों के दौरान पटाखे जलाने के लिए समय निर्धारित दीपावली की रात 08 से 10 बजे तक जलेंगे पटाखे..

त्यौहारों के दौरान पटाखे जलाने के लिए समय निर्धारित
दीपावली की रात 08 से 10 बजे तक जलेंगे पटाखे

मुंगेली/ त्यौहारों के दौरान पटाखों को जलाने के समय के संबंध में शासन द्वारा निर्देश जारी किया गया है। आवास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में दीपावली की रात केवल 08 बजे से 10 बजे तक पटाखे जलाए जा सकेंगे। इसी प्रकार छठ पूजा के दिन सुबह 06 बजे से 08 बजे तक, गुरू पर्व में रात 08 बजे से 10 बजे तक और नए वर्ष, क्रिसमस को रात 11.55 से 12.30 तक पटाखे जलाए जा सकेंगे। गौरतलब है कि पटाखों को ज्यादा मात्रा में जलाने से वायु प्रदूषण की मात्रा में वृद्धि होती है।

गौरतलब है कि समय-समय पर उच्चतम न्यायालय एवं ग्रीन ट्रेब्यूनल द्वारा भी प्रदूषण स्तर रोकने के संबंध में निर्देश जारी किए जाते रहे हैं। इस संबंध में उच्चतम न्यायालय ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि केवल हरित पटाखों का प्रयोग करें, कम ध्वनि वाले पटाखों का उपयोग करें तथा ऐसे पटाखों का उपयोग ना करेें जिसमें लिथीयम, आर्सेनिक, एंटिमनी, लेड एवं मर्करी का उपयोग किया गया हो।

Related Articles

Back to top button