नंदिनी क्षेत्र में एटीएम से ठगी करने के फिराक में खड़े तीन अंतर्राज्यीय आरोपी पकड़ाये
भिलाई और राजनांदगांव में कर चुके थे इससे पहले कई ठगी
मदद के बहाने कर देते थे अकाउंट खाली
भिलाई। आज के शातिर लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी अब ठगी का नया नया तरीका सीखकर लोगों को ठगने का कार्य करने लगे है। इसी तरह का मामला आज फिर सामने आया है। यूट्यूब के माध्यम से एटीएम ठगी सीखकर आरोपी एटीएम कार्ड बदलकरे पैसे निकालने का कार्य कर रहे थे लेकिन सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की तस्वीर कैद होने और पुलिस द्वारा उस तस्वीर को प्रसारित के कारण तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ गये। पुलिस नेआरोपियों से 50000,नकद और मोटर सायकल, अन्य राज्यों के एटीएम कार्ड किए बरामद किए। ये सभी आरोपी यूपी के आजमगढ जिले के है। इस मामल का खुलासा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों के सामने किया।
एएसपी श्री झा ने बताया कि ये शातिर चोर एटीएम बूथ से एटीएम बदलकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे । हाल ही में राजनांदगांव के केंद्रीय सहकारी बैंक के पास से एटीएम बदलकर बीस हजार रुपये की धोखधढी की घटना को अंजाम दिया था। वहीं इन आरोपियो के खिलाफ दुर्ग जिले के छावनी थाना क्षेत्र में भी तीन हमले दर्ज है। जिसके बाद आरोपियों के दुर्ग की ओर आने की खबर मिली। दुर्ग पुलिस ने सभी थानों में और सोशल मीडिया के माध्यम से सीसीटीवी फुटेज शेयर किया। जिसके बाद नन्दनी थाना क्षेत्र में एक एटीम के पास 112 की टीम को संदिग्ध व्यक्ति घूमते मिले। सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने के बाद पुलिस जवान ने उन संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। दुर्ग शहर के एएसपी रोहित झा ने बताया कि इस तरह की एटीएम ठगी से लोगो को सतर्क रखने के लिए पिछले दिनों सभी बैंकों के अधिकारियोके लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी के कारण ऐसे गिरोह बडी घटना को अंजाम देते हैं।