खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

वैशाली नगर क्षेत्र में मुकेश चंद्राकर की जनसंपर्क यात्रा को क्षेत्रवासी का मिल रहा आशीर्वाद

भिलाई / वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क यात्रा करते दिखाई दे रहे है, इसी कड़ी में आज उन्होंने जनसंपर्क यात्रा वार्ड 33 के पार्षद कार्यालय से शुरू की जो नए संतोषी नगर से होते हुए विवेकानन्द नगर के काली मंदिर पहुची जहा मुकेश चंद्राकर ने पूजा अर्चना की, जिसके पश्चात् यात्रा सतनाम धाम से होते हुए शर्मा कॉलोनी उसके बाद महावीर चौक, पक्का कुवा और जनेश चौक होते हुए राष्ट्रीय विद्यालय के पीछे से होते हुए दुबेलिया तेली साहू भवन नई संतोषी पारा पहुची, इस दौरान मुकेश चंद्राकर ने पानी के समस्या का निदान दिलाने की बात कही और लोगों को आश्वस्त किया । इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बृजमोहन सिंह , ब्लाक अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा, पुर्व MIC सदस्य दुर्गा प्रसाद साहू, उमा शंकर, उत्तरा साहू, काके जी, पप्पू चन्द्राकर, महेन्द्र, ईश्वर,  नरेश, सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button