कुम्हारी। पाटन विधानसभा क्षेत्र के कुम्हारी में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। पाटन सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सीएम भूपेश बघेल के नामांकन दाखिल होने के बाद से क्षेत्र में कांग्रेसी नेताओं कार्यकताओं ने चुनावी गतिविधियां और तेज कर दिया है प्रतिदिन प्रत्येक वार्डों में प्रचार-प्रसार के साथ जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं के मुहल्लों में दस्तक दे रहे है। कहीं बैठकें लिया जा रहा है तो कहीं जीत के लिए कार्यकर्ताओं को एक जुट किया जा रहा है। इसी कड़ी में चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल व उनकी सुपुत्री स्मिता बघेल कुम्हारी पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 व 7 पहुंची जहां उनके द्वारा वार्डों में सघन जनसंपर्क किया गया । इस दौरान सीएम बघेल परिवार द्वारा मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग कर कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगा गया। यहीं नही सीएम की पत्नी व पुत्री ने वार्ड वासियो को कांग्रेस कार्यकाल के पांच वर्षों में हुए विकास कार्यों को बताया व प्रदेश के हर
वर्गों के लिए संचालित योजनाओं से उन्हें मिलने वाले लाभों के संबंध में जानकारी दी गई। प्रचार के दौरान मुक्तेश्वरी बघेल व स्मिता बघेल जनसंपर्क कर लोगों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पक्ष में वोट देकर विजयी बनाने समर्थन भी मांगा। इनके अतिरिक्त मतदाताओं को कांग्रेस पार्टी द्वारा किये गए घोषणाओं की क्रमवार जानकारी भी दी गई। जनसंपर्क में वार्ड पार्षद कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहें जिनके द्वारा चुनाव प्रचार किया गया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी एवं उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए नारे भी लगाए । बड़ी संख्या में महिलाएं एवं युवाओं ने किया प्रचार-प्रचार के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा पाटन विधानसभा से विधायक प्रत्याशी सीएम भूपेश बघेल के बैनर हाथों में लिए पार्टी झंडों के साथ रैली निकाली गई कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी के समर्थन में नारे लगाए गए बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा भूपेश बघेल के मुखौटें को चहरे में लगाकर अद्भुत प्रचार किया गया।