खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बाॅलीवुड अभिनेत्री मलाईका अरोरा के हाथों कमलेश यादव हुए ग्लोबल आईकाॅन अवार्ड से सम्मानित

बाॅलीवुड अभिनेत्री मलाईका अरोरा के हाथों कमलेश यादव हुए ग्लोबल आईकाॅन अवार्ड से सम्मानित

भिलाई। फोरएस इंटरटेनमेंट द्वारा कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बेला मुंडे हाॅटल एंड रिसोर्ट जयपुर एक्सप्रेसवे रंगपुरी नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में भिलाई के के के कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक कमलेश यादव को बाॅलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मलाईका अरोरा ने ग्लोबल आईकाॅन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया। ज्ञातव्य हो कि आज इस मंहगाई के दौर में भी सबसे कम दर पर के के कंस्ट्रक्शन पिछले 8 सालों से कंस्ट्रक्शन का कार्य कर रही है। के के कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक ने हमारे संवाददाता को बताया कि हमारी कोशिश रहती है कि अच्छा कार्य करें और उपभोक्ताओं को अच्छी सेवा दें। आज के इस मंहगाई के दौर में भी कम से कम कीमत पर कम समय में पूरा गुणवत्तायुक्त कार्य हमारी कंपनी करे इसी मूल मंत्र को लेकर हम चलते है। आज इसी का नतीजा है कि देश का इतना बडा अवार्ड हमारी कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है। ग्लोबल आईकाॅन अवार्ड मिलने पर अमलेश यादव, सिंकंदर, किसन यादव,  हेमंत मेश्राम  योगेश सहित कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में कार्य करने वाले अन्य लोगों ने के के कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक कमलेश यादव को  बधाई और शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button