उस्लापुर-सकरी फोरलेन के काम में आई तेजी, डामरीकरण का काम शुरू। उस्लापुर ओवरब्रिज से सकरी बाईपास तक हो रहा है फोरलेन सड़क का काम।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City bilaspur…
बिलासपुर नगर निगम द्वारा किए जा रहे उस्लापुर रेल्वे ओव्हरब्रिज से सकरी बाईपास चौक तक की सवा चार किमी सड़क के उन्नयन और फोरलेन काम में तेजी आने लगी है।
सर्वप्रथम चौड़ीकरण के लिए सड़क के दोनों ओर चार-चार मीटर चौड़ाई बढ़ाई गई है। जिस पर डामरीकरण का काम प्रारंभ कर दिया गया है। पूरे सड़क का डामरीकरण करते हुए उन्नयन किया जाएगा। प्रथम चरण के काम में सड़क में डिवाइडर बनाने के साथ ही स्ट्रीट लाइट भी लगाया जा चुका है साथ ही उस्लापुर ओवरब्रिज से गोकने नाला तक नाली का भी निर्माण जारी है,जल्द ही फोरलेन का काम पूरा होगा । निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत द्वारा समय सीमा के भीतर काम को पूरा कराने के लिए लगातार माॅनिटरिंग की जा रही है।
15 करोड़ 87 लाख की लागत से उस्लापुर आरओबी से सकरी बाईपास तक सड़क चौड़ीकरण और उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। जिसमें प्रथम चरण में उस्लापुर आरओबी से फोर्ड शो रूम तक ढाई किमी तक सड़क और दूसरे चरण के तहत फोर्ड शो रूम से सकरी बाईपास तक 1.9 किमी सड़क के लिए चौड़ीकरण और उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। दूसरे चरण के तहत कार्य में फोर्ड शो रूम से सकरी बाईपास तक सड़क चौड़ीकरण करने के बाद तेजी से डिवाइडर बनाने का काम किया जा रहा है।