छत्तीसगढ़

NTPC सीपत द्वारा CSR के तहत सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण हेतु सीपत थाना को 40 प्लास्टिक स्टॉपर किये गये प्रदान।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City bilaspur…
NTPC सीपत द्वारा CSR के तहत सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण हेतु सीपत थाना को 40 प्लास्टिक स्टॉपर किये गये प्रदान। सीपत थाना प्रभारी, द्वारा स्थानीय क्षेत्र मे आये दिन सड़क पर बढ़ते भीड़ को देखते हुए, इनके नियंत्रण के लिए एनटीपीसी सीपत प्रबंधन को बेरिकेड्स (स्टॉपर) प्रदान करने हेतु अनुरोध किया गया था। एनटीपीसी सीपत द्वारा सीएसआर के तहत 40 नग प्लास्टिक स्टॉपर स्थानीय पुलिस थाना सीपत प्रभारी, नरेश कुमार चौहान को एनटीपीसी द्वारा 40 नग प्लास्टिक स्टॉपर प्रदान किये गये। जिसकी सहायता से चौक चौराहों एवं दुर्घटना जन्य स्थानों में यातायात को सुव्यवस्थित कर इन अनचाही दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
इस अवसर पर एनटीपीसी सीपत के कर्मचारीगण एवं सीपत थाना के पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button