छत्तीसगढ़

सक्षम सदस्यो की उपस्थिति मे श्रीमती शकुंतला सोनी एवं श्रीमती शुभद्र सोनी मे भरा देह दान संकल्प पत्र
श्रीमति शकुंतला सोनी पति स्वर्गीय श्री सत्य शरण सोनी एवं श्रीमति सुभद्रा सोनी पति श्री छोटे लाल सोनी ने देह दान का संकल्प लिया और चांपा नगर एवं स्वर्णकार समाज के लिए एक मिशाल कायम किया है। श्रीमति सुभद्रा सोनी की पुत्री शिव कुमारी सोनी पूर्व में ही देह दान का संकल्प ले चुकी हैं। श्रीमति शकुंतला सोनी के अग्रज श्री राम गोपाल सोनी भी देह दान का संकल्प ले चुके हैं और उनके इस नेक कार्य का अनुकरण करते हुए उनकी बहन शकुंतला जी ने भी देह दान का संकल्प लिया। उनके इस पुनीत कार्य हेतु सक्षम जिला जांजगीर चांपा के सभी सदस्यों की ओर से बहुत बहुत साधुवाद देते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन हेतु कामना करते हैं। ईश्वर की असीम कृपा आप पर और पूरे परिवार पर सदैव बनी रहे। इस अवसर पर सक्षम जिला जांजगीर चांपा की अध्यक्ष एवं जिला जांजगीर की दिव्यांग आइकन सुश्री अनुराधा राठौर उपाध्यक्ष डा कमल किशोर कौशिक कोषाध्यक्ष श्री गणेश सराफ दिव्यांग सेवा केंद्र प्रभारी शिव कुमारी सोनी वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री हेमंत स्वर्णकार सक्षम के प्राण दा प्रकोष्ठ प्रांतीय प्रमुख श्री लोक नाथ सेन अनुराधा राठौर जी की माता श्रीमति शीला देवी राठौर उपस्थित रहे। उक्त जानकारी सक्षम जिला जांजगीर चांपा के सचिव डा संतोष कुमार सोनी ने दिया।

Related Articles

Back to top button