छत्तीसगढ़

गले में रस्सी से बंधी लाश मिली तो घरवालों ने सुसाइड समझकर कर दिया अंतिम संस्कार, पीएम रिपोर्ट में खुला राज तो

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सेजबहार इलाके में एक युवक की मौत को परिजनों ने खुदकुशी बताकर अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन एक महीने बाद मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या होने का खुलासा हुआ।

मृतक के गले, चेहरे व कंधे पर किसी ठोस वस्तु से हमला करने के निशान पाए गए हैं। सेजबहार पुलिस ने मर्ग कायम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीएम रिपोर्ट पुलिस को सोमवार को मिली। रिपोर्ट में फांसी से मौत होने के बजाय चोट लगने से मौत होना बताया गया। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह है मामला
ग्राम रवेली में 22 सितम्बर को शत्रुघन यादव की मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार के दौरान उनके भतीजे संतोष यादव (35) ने शराब पीया था। रात में गांव के दीपक साहू के ब्यारा में खाना बनाया जा रहा था। ब्यारा के एक हिस्से में रात करीब 8.30 बजे संतोष मृत मिला। उसके गले में रस्सी बंधी थी। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने थाने में सूचना दी। मामला खुदकुशी का बताया गया।

कहां-कहां लगी चोट
पीएम रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के शरीर के गले, चेहरे और कंघे में चोट पहुंचाया गया है। इसी से उसकी मौत हुई है। उल्लेखनीय है कि युवक की मौत के समय सभी ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की जानकारी दी थी और घटनास्थल पर मृतक का भाई चिंताराम यादव और दीपक साहू मौजूद थे।

हत्या का केस दर्ज
टीआई मुजगहन, योगेंद्र पांडेय ने बताया पीएम रिपोर्ट के आधार पर मर्डर का मामला कायम किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button