मुंबई के कांदीवली में चॉल गिरी, 5 से 6 लोगों के दबे होने की आशंका Chawl falls in Mumbai Kandivali, 5 to 6 people feared to be trapped | nation – News in Hindi


मुंबई के कांदीवली में चॉल गिरने के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है.
एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. अभी तक तीन लोगों को निकाला जा चुकी है जबकि 5 से 6 लोग अभी भी मलवे में दबे हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर सूचना मिली थी कि कांदीवली के सबरिया मस्जिद के पास एक चॉल गिर पड़ी है. जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त चॉल के अंदर लोग सो रहे थे. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीन लोगों को मलवे से बाहर निकाला जबकि अभी भी 5 से 6 लोग नीचे दबे हुए हैं. जानकारी मिलते ही अब एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 10, 2020, 8:42 AM IST