नगोई रीपा की दीदियों की ने मतदान करने और कराने का लिया संकल्प। शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान से गूंज उठा समूचा बिलासपुर।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City bilaspur…
लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में बिहान की दीदियां बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं। उन्होंने मतदान करने और कराने का संकल्प लिया है। बिल्हा ब्लॉक के नगोई रीपा में आयोजित कार्यक्रम में दीदियों द्वारा लगाए गए नारों शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान से समूचा बिलासपुर गूंज उठा। रीपा की दीदियों ने स्वीप कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। आत्मनिर्भरता की राह पर चल पड़ी दन दीदियों द्वारा मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने मुहिम चलायी जा रही है। कार्यक्रम में, सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी अजय अग्रवाल सहित अन्य प्रशासनिक अफसर और बड़ी संख्या में बिहान की दीदियां शामिल हुई।
अमर अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी को मतदान अनिवार्य रूप से करना चाहिए। चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करके लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी अपनी भागीदारी निभाए। उन्होंने सभी से कहा कि आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले में मतदान का प्रतिशत कम है इसे बढ़ाना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से मतदान करने और आसपास के लोगों को प्रेरित करने की अपील की।
जिला पंचायत सीईओं ने दिलाई मतदाता शपथ –
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी अमर अग्रवाल ने बिहान की दीदियों सहित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को विधानसभा निर्वाचन सहित अन्य निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई।