खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता और जिला मंत्री जयप्रकाश यादव ने पार्टी प्रदत्त दायित्त्वों से दिया त्यागपत्र

भिलाई / भाजपा के दिल से सेवक माने जाने वाले जयप्रकाश यादव ने भिलाई जिला के ज़िला मंत्री के साथ साथ अपने सभी पार्टी प्रदत्त दायित्त्वों से इस्तीफा देते हुए भाजपा भिलाई ज़िला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया को अपना त्यागपत्र प्रेषित किया है,

त्यागपत्र को लेकर जय प्रकाश यादव ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र 66, वैशाली नगर से कांग्रेसी विचारधारा के समर्थक रिकेश सेन को भाजपा द्वारा विधायक प्रत्याशी बनाया गया है । जिसको लेकर त्यागपत्र देने का उद्देश्य भाजपा के आस्तित्व को बचाना है, जय प्रकाश यादव ने इस मौके पर कहा, “वैशाली नगर में भाजपा के आस्तित्व को समाप्त होने से बचाने के लिए मुझे पार्टी से अलग होना ही उचित कदम प्रतीत होता है । पार्टी में रहकर मैं इस लड़ाई को नहीं लड़ पाऊंगा।”

आगे उन्होंने बताया इस महत्वपूर्ण कदम से वैशाली नगर भाजपा के कार्यकर्ताओं और वैशाली नगर की आम जनता के सहयोग से भाजपा के आस्तित्व को बचाये रखने की लड़ाई जारी रहेगी।

उक्त त्याग पत्र को श्री यादव ने वैशाली नगर की जनता के सुरक्षा एवं सम्मान के हित में आवश्यक बताते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जगत प्रकाश नड्डाजी के साथ ही अन्य शीर्ष पदाधिकारी एवं पार्टी फ़ोरम में भी श्री यादव ने अपना त्याग पत्र प्रेषित किया । वैशाली नगर  की आम जानता और सभी आम ओ ख़ास ने इस कदम का स्वागत किया है ।

बताते चलें कि श्री यादव ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन दाख़िल कर एक वृहद् रैली भी नामांकन के अंतिम दिन निकाली, जिसमें की बड़ी संख्या में महिलायें,युवा उपस्थित रहे उन्होंने बताया कि उन्होंने अंत तक पार्टी से बी फॉर्म बदले जाने की आशा थी । रिकेश सेन को टिकट दिए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं का अपमान हुआ है !

आज इस्तीफ़ा देते हुए मुझे बहुत गहरा दुःखद हो रहा है ! कार्यकर्ताओं के सम्मान में मेरी जंग रिकेश सेन और कांग्रेस के विरुद्ध आगे भी जारी रहेगी ! मेरी अंतिम इच्छा है कि जब मैं मरु तो मेरे पार्थिव शरीर को कमल का झंडा ओढ़ाकर विदा किया जाए !

Related Articles

Back to top button