छत्तीसगढ़

समय और लाइन में लगने की झंझट से बचने “यूटीएस मोबाइल ऐप” का करें उपयोग। स्टेशनों से 25 किमी की दूरी से भी बुक कर सकते हैं यूटीएस टिकट। R-वालेट रिचार्ज करें और पायें 03 प्रतिशत तक का अतिरिक्त बोनस। विशेष अभियान चलाकर यात्रियों को दी जा रही है विस्तृत जानकारी।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City bilaspur…
डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करने, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देने तथा यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें, रेलवे प्रशासन द्वारा घर बैठे अनारक्षित टिकट बुकिंग हेतु यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा प्रदान की गई है। अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री अपने मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड करके वांछित गाड़ी में यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। किसी भी स्टेशन के लिए अनारक्षित टिकट प्राप्त किया जा सकता है।
इस एप को बिना लाइन लगाये घर बैठे सभी स्टेशनों का अनारक्षित टिकट की बुकिंग, मासिक सीजन टिकट का नवीनीकरण एवं प्लेटफार्म टिकट की बुकिंग हेतु विशेष रूप से तैयार किया गया। यह एप स्टेशन परिसर से 25 किमी की दूरी तक कार्य करती है।
बिलासपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS On Mobile App) की सुविधा उपलब्ध है। बिना लाइन लगे रेल टिकट लेने का यह साधन रेल यात्रियों के बीच लोकप्रिय होने लगा है। काफी संख्या में लोग इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं, जिससे ऐप से रेल टिकट बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है।
इस सुविधा के लिए यात्रियों को अपने इंटरनेट सुविधा वाले मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर UTS App को इंस्टाल करना है, इंस्टाल के पश्चात् अपने मोबाइल नंबर को रजिस्ट्रेशन कराना होता है इसके पश्चात् टिकट बुकिंग हेतु पेपरलेस टिकट विकल्प पर जाकर अनारक्षित टिकट बुक किया जाता है।
टिकट का भुगतान हेतु R- Wallet, QR कोड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यू.पी.आई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। R-वालेट के रिचार्ज पर 03 प्रतिशत तक का अतिरिक्त बोनस की सुविधा भी उपलब्ध है।
सीधा लाभ यात्रियों को लाइन में लगने वाली समय के बचत के रूप में हो रही है जिसका उपयोग वे अन्य कार्यों के लिए कर रहे हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक विकास कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है | इसके अंतर्गत वाणिज्य विभाग के पर्यवेक्षकों व कर्मचारियों द्वारा मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में हेल्प डेस्क का प्रावधान कर यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है जिससे यात्रीगण इस सुविधा का सरलता के साथ उपयोग कर इसका लाभ उठा सकें।
रेल प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है घर बैठे इस एप के माध्यम से टिकट खरीदने की इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठावें एवं अपना समय बचाकर अन्य जरूरी कार्यो में लगायें।

Related Articles

Back to top button