प्रेक्षक पहुंचे, सम्पर्क के लिए फोन नम्बर जारी। कलेक्टर-एसपी ने चुनाव तैयारियों से अवगत कराया।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City bilaspur…
चुनाव आयोग नई दिल्ली द्वारा जिले के लिए नियुक्त सभी 7 प्रेक्षक बिलासपुर पहुंच चुके हैं। शहर के विभिन्न विश्राम गृहों में ठहरे हुए हैं। इनमें 3 सामान्य प्रेक्षक, तीन व्यय प्रेक्षक एवं एक पुलिस प्रेक्षक शामिल हैं। सामान्य प्रेक्षक न्यू सर्किट हाऊस में, व्यय प्रेक्षक रेलवे की रेस्ट हाऊस न्यू सतपुड़ा भवन में एवं पुलिस प्रेक्षक एसईसीएल रेस्ट हाऊस में ठहरे हुए हैं।
कलेक्टर अवनीश शरण एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षकों से न्यू सर्किट हाऊस में मुलाकात कर जिले में विधानसभा चुनाव परिदृश्य एवं तैयारियों से अवगत कराया।
गौरतलब है कि सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षक विधानसभा चुनाव के सिलसिले में प्रथम दौरे पर एवं व्यय प्रेक्षकों का दूसरे चरण का दौरा चल रहा है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामान्य प्रेक्षकों में कोटा एवं तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नायली इते, मोबाईल नम्बर (75870-16620) बिल्हा एवं बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए कुमार प्रशांत, मोबाईल नम्बर (75870-16621) बेलतरा एवं मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के लिए उदयन मिश्रा, (मो.75870-16623) नियुक्त किये गये हैं।
व्यय प्रेक्षकों में कोटा एवं तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए हर्षद सदाशिव आराधी (मोबा-75870-16625) बिल्हा एवं बिलासपुर के लिए आर भूपति (75870-16626) तथा बेलतरा एवं मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के लिए अजय कुमार अरोरा (75870-16627) तथा पुलिस प्रेक्षक सतीश कुमार गजभीए (मोबा-75870-16624) नियुक्त किये गये है।
पुलिस प्रेक्षक गजभीए चुनाव के दौरान संपूर्ण जिले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर नजर रखेंगे। कोई भी नागरिक प्रेक्षकों से उक्त मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना साझा कर सकते हैं।
बेलतरा एवं मस्तुरी के प्रेक्षक उदयन मिश्रा से सवेरे 10 से 11 बजे तक न्यू सर्किट हाऊस के बैठक कक्ष में चुनाव संबंधी जानकारी को लेकर मुलाकात कर सकते हैं।