छत्तीसगढ़
आबकारी विभाग बिलासपुर की बड़ी कार्यवाही।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City bilaspur…
विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा अवैध शराब पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश प्रसारित किए गए हैं। आबकारी आयुक्त महादेव कावरे के निर्देश तथा उपायुक्त आबकारी जिला बिलासपुर दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा बिल्हा के ग्राम नागारादिह, सारधा में अवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई।
512 लीटर महुआ मदिरा एवं 880 किग्रा लाहान* जप्त किया गया। 4 गिरफ्तार आरोपी हुए गिरफ्तार।
(1) विजय उपाध्याय पिता देवप्रसाद उपाध्याय निवासी ग्राम सारधा थाना चकरभाठा से 220 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया।
- संतोष बंजारे पिता सगुन बंजारे निवासी नागरादिह से 07लीटर महुआ शराब किया आबकारी अधिनियम 34(1)क, 34(2), 59क के तहत अपराध पंजीबद्ध करआरोपी को जेल भेजा गया।
अज्ञात प्रकरणों में ग्राम नागरडीह थाना चकरभाठा में 285 लीटर महुआ शराब एवं 690 किग्रा महुआ जब्त किया गया। आब. अधि. की धारा 34(1)(क) 34(2) 59(क) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किये जाकर विवेचना में लिया।
रोहित बंजारे पिता हरप्रसाद बंजारे निवासी नगारादिह थाना चकरभाठा से 150 किलोग्राम महुआ लाहान जब्त कर आब अधि. की धारा 34(1)च का प्रकरण दर्ज किया गया।
कार्यवाही में सुश्री कल्पना राठौर, छवि पटेल एवं आब. उपनिरीक्षक महेश राठौर, धर्मेंद्र शुक्ला, दिनेश ध्रुव एवं मुख्य आरक्षक जनकराम भगत, आरक्षक सुभाषचन्द्र तिवारी प्रकाश ठाकुर जयशंकरकमलेश, अनिल पाण्डे, साथ रहे।