देश दुनिया

मोदी सरकार दे रही है 6000 रुपये, बस करना होगा ये काम, जानें किसे मिलेगा इसका लाभ

नई दिल्लीः साल 2014 में केंद्र में आने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश की महिलाओं की हित के लिए कई योजनाओं की शुरुआत कर चुकी है. ऐसी ही एक योजना है- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना. इस योजना के जरिए केंद्र सरकार गर्भवती महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करती है. साल 2017 के 1 जनवरी को मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत हुई थी. हालांकि साल 2022 में मिशन शक्ति के एक घटक के तौर पर संशोधित किया गया.इसका मुख्य लक्ष्य महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान मजदूरी हानि के आंशिक मुआवजे के लिए नकद प्रोत्साहन देना है, ताकि महिलाएं बच्चे के जन्म से पूर्व और पश्चात पर्याप्त आराम कर सके. इस योजना के जरिए गर्भवती महिलाओं व स्तनपान कराने वाली माताओं के बीच स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार में सुधार करने पर भी जोर दिया जाता है. सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाली महिलाओं के लिए यह योजना दो किश्तों में दिए जाने वाला 5,000 रुपये का लाभ देती है.मोदी सरकार ने इस लाभ का विस्तार अब दूसरे बच्चे के लिए भी कर दिया है. हालांकि बशर्ते दूसरा बच्चा लड़का हो. इस योजना की शुरुआत से 3.11 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को कुल 14,103 करोड़ रुपये की राशि का वितरण करते वित्तीय सहायता दी गई है.इस योजना के जरिए कन्या भ्रूष हत्या को हत्सोत्साहित करके और श्रम बल की भागीदारी को बढ़ाकर जन्म के समय लिंग अनुपात में सुधार करने में भी योगदान मिलेगा. इसके अलावा यह योजना समय पर टीकाकरण, प्रसव पंजीकरण और संस्थागत जन्म के लिए पंजीकरण को भी प्रोत्साहित करती है.

Related Articles

Back to top button