Lok Sabha Chunav 2024 : ’12-14 बच्चे तुम पैदा करो और खाने की चिंता मोदी जी करें?… ये क्या बोल गए भाजपा प्रत्याशी

नई दिल्लीः Lok Sabha Chunav 2024 देश में लोकसभा चुनाव को लेकर अब प्रचार पूरे शबाब पर है। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के साथ भाजपा और कांग्रेस आमने सामने है। कांग्रेस जहां महंगाई, बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा को घेर रही है। वहीं भाजपा कांग्रेस को उन्हीं के नेताओं के बयान पर घेर रही है। इसी बीच अब कन्नौज से भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने विपक्षी नेताओं के उन बयानों पर पलटवार किया है, जिसमें महंगाई बढ़ने पर मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
Lok Sabha Chunav 2024 एक निजी चैनल में दिए गए साक्षात्कार में कन्नौज से भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने कहा कि महंगाई को जिस प्रकार से मोदी सरकार ने कंट्रोल में रखा है, वह कोई दूसरा नहीं करता। कांग्रेस सरकार से तुलना करें तो मोदी सरकार में आधे से कम महंगाई बढ़ी है। 12-12, 14-14 बच्चे पैदा कर रहे लोगों को कांग्रेस संरक्षण दे रही है। एक महिला के वायरल वीडियो का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वीडियो में 18 बच्चों पैदा करने वाली महिला कह रही है कि बहुत मंहगाई है। मोदी सरकार खाने को दें। उन्होंने कहा कि बच्चे तुम पैदा करों और खाने को मोदी दें?
बता दें कि लोकसभा चुनाव में यूपी की कन्नौज सीट पर चुनावी रण अब दिलचस्प हो गया है। यहां से सपा प्रमुख अखिलेश यादव और भाजपा के सुब्रत पाठक चुनावी मैदान पर है। गुरुवार को सुब्रत पाठक ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।