खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

मुकेश चन्द्राकर,अरूण वोरा,निर्मल कोसरे,संजीत विश्वकर्मा,अरूण जोशी नेनामांकन किया दाखिल15 नामांकन हुए जमा,16 ने नामांकन खरीदा

मुकेश चन्द्राकर,अरूण वोरा,निर्मल कोसरे,संजीत विश्वकर्मा,अरूण जोशी नेनामांकन किया दाखिल15 नामांकन हुए जमा,16 ने नामांकन खरीदा

दुर्ग । विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत दुर्ग जिला में 26 अक्टूबर को 15 अभ्यर्थी क्रमश: विधानसभा 64 दुर्ग शहर से अरूण वोरा, अनूप कुमार पाण्डेय, अरूण कुमार जोशी निर्दलीय, लंगूर ध्रुव कुमार सोनी छत्तीसगढ़ महातारी पार्टी, विनोद सेन कौशिक निर्दलीय,  विधानसभा 66 वैशालीनगर से मुकेश चन्द्राकर कांग्रेस, विधानसभा 67 अहिवारा से निर्मल कोसरे कांग्रेस, विधानसभा 63 दुर्ग ग्रामीण से संजीत कुमार विश्वकर्मा आप, ईश्वर निषाद बसपा, विधानसभा 65 भिलाई नगर से  हरिचंद ठाकुर, महेन्द्र बंजारे निर्दलीय, विधानसभा भूषण नादिया बसपा, विधानसभा 62 पाटन से हैदर भाटी, संतोष मार्कण्डेय, सच्चिदानंद कौशिक निर्दलीय ने अपना नामांकन दाखिल किया।

इसी तरह नामांकन पत्र खरीदने वाले अभ्यर्थी 63 दुर्ग ग्रामीण से गिरेन्द्र कुमार खाण्डवे गण सुरक्षा पार्टी, मनोज कुमार गायकवाड़ निर्दलीय, विकास शर्मा जनता कांग्रेस जोगी, 62 पाटन से केहर प्रसाद खाण्डवे गण सुरक्षा पार्टी, लोकेन्द्र साहू निर्दलीय, संदीप पाल गोण्डवाना गणतंत्र, 67 अहिवारा से आशीष माण्डले, संतोष कुमार जोशी, रामप्रसाद ध्रतलहरे निर्दलीय, श्रीमती रीति देशलहरा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, 66 वैशालीनगर से गणेश कुमार हिमांशु, रिया सेन भाजपा, शंकर लाल साहू छत्तीसगढ़ स्वाभीमान मंच, 64 दुर्ग शहर से नारायण सोनवानी,
भारतभूषण सिंह सिन्हा निर्दलीय, अजय झग्गर साहू एनसीपी शामिल है।

Related Articles

Back to top button