डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान कराये जाने हेतु दिया गया प्रशिक्षण
नारायणपुर, 26 अक्टूबर 2023 – विधानसभा निर्वाचन 2023 के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत के सभा कक्ष में सामान्य प्रेक्षक श्री निरंजन कुमार सुधांशु तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत की उपस्थिति में डाकमत पत्र के माध्यम से घर घर जाकर 80 प्लस आयु वर्ग, दिव्यांग, कोविड प्लस मतदाताओं को मतदान कराये जाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। मतदान अधिकारी 27 अक्टूबर को चिन्हांकित मतदाताओं के घर जाकर डाकमत पत्र देंगे। मतदान अधिकारी एक, दो, माईक्रोआब्जर्वर और बूथ लेबल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर के अंतर्गत इस श्रेणी के सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान कराएं। प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ देवेश कुमार ध्रुव, डाकमत पत्र के नोडल अधिकारी रामसिग सोरी, मतदान अधिकारी, माईक्रो आब्जर्वर सहित बी. एल. ओ उपस्थित थे