Uncategorized

कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के चालीस प्रतिशत से उपर दिव्यांग और अस्सी वर्ष से उपर बुजुर्गों का मतदान आगामी 30 एवं 31 अक्टूबर को

मतदान दलों को आज दिया गया प्रशिक्षण,साथ में सुरक्षा जवान रहेंगे, मतदान प्रक्रिया की होगी पूरी वीडियो ग्राफी

जिले के दोनो विधानसभा के 450 मतदाता घर बैठे डाक मतपत्र के माध्यम से करेंगे मतदान

मतदान केन्द्रों तक पहुंचने में असमर्थ बुजुर्गो, दिव्यांगजनों और कोविड मरीजों के लिए चुनाव आयोग ने घर बैठे ही वोट देने की सुविधा प्रदान की

  कवर्धा, 25 अक्टूबर 2023। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के दिशा-निर्देशों के अनुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग (दिव्यांग प्रमाण पत्र अनिवार्य है) और अस्सी वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं को इस बार घर बैठे मतदान कराने की सुविधा प्रदान की गई है। जिले के पंडरिया एव कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग (दिव्यांग प्रमाण पत्र अनिवार्य है) और अस्सी वर्ष से अधिक बुजुर्ग कुल 450 मतदाताओं ने घर बैठे मतदान कराने के लिए  बीएलओ के माध्यम से सहमति दी है।
कबीरधाम जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के ऐसे दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान का दिवस आगामी 30 अक्टूबर और 31 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है। मतदान का समय सुबह 8 बजे शाम 5 बजे निर्धारित है। मतदान की समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर मतदान दिवस एवं समय की जानकारी कवर्धा एवं पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों को दी जा चुकी हैं। मतदान दलों के लिए रूटचार्ट तैयार कर लिया गया है।
आयोग के दिशा-निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए पीठासीन एवं मतदान दल का गठन किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर आज बुधवार को पीठासीन, मतदान दल तथा पुलिस अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में डाकमत पत्र के जिला नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौड़ो, सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री एम.के.गुप्ता, उपसंचालक श्री राकेश शर्मा, एसडीओपी पंडरिया, कवर्धा एवं मतदान दल उपस्थित थे।
  जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने बताया कि कवर्धा एवं पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांग एवं अस्सी वर्ष के अधिक बुजुर्ग मतदाताओं के घर पहुंचने के लिए रूटचार्ट तैयार कर लिया गया है। कवर्धा 72 के लिए 19 रूट निर्धारित किए गए है एवं पंडरिया के लिए 14 रूट निर्धारित किए गए है। सभी रूट में एक मतदान दल 30 एवं 31 अक्टूबर को भ्रमण कर मतदान कराएगें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने बताया कि जिले के 450 मतदाताओं ने घर से मतदान करने के लिए बीएलओ के माध्यम से सहमति प्रदान की है। जिले के दोनो विधानसभा-71 पंडरिया एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा से 450 दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक डाक मतपत्र के माध्यम से घर बैठे ही मतदान करेंगे। इन मतदाताओं में विधानसभा-71 पंडरिया से 30 दिव्यांग मतदाता और 80 वर्ष से अधिक 129 मतदाता कुल 159 मतदाताओं ने सहमति प्रदान की है जो घर से मतदान करेंगे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा से 51 दिव्यांग मतदाता और 80 वर्ष से अधिक 246 कुल 291 मतदाताओं ने घर से मतदान करने के लिए सहमति प्रदान की।

Related Articles

Back to top button