Uncategorized

PM Modi Sri Lanka Visit: तीन दिवसीय दौरे पर श्रीलंका दौरे पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

PM Modi Sri Lanka Visit/Image Credit: IBC24

नई दिल्ली: PM Modi Sri Lanka Visit: पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय श्रीलंका दौरे पर है। पीएम मोदी शुक्रवार की शाम श्रीलंका पहुंचे। इस दौरान सैकड़ों स्थानीय लोगों और भारतीय प्रवासी समुदाय के लोगों ने कोलंबो में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के निमंत्रण पर पीएम मोदी बैंकॉक से राजकीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें: Ravikumar Menon Deat: सिनेमा जगत को एक और बड़ा झटका, मनोज कुमार के बाद इस दिग्गज एक्टर का निधन, 50 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा 

पीएम मोदी का कोलंबो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ भव्य सवागत

PM Modi Sri Lanka Visit:  पीएम मोदी के स्वागत करने के लिए श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिता हेराथ, स्वास्थ्य मंत्री नलिंदा जयतिसा, श्रम मंत्री अनिल जयंता, मत्स्य पालन मंत्री रामलिंगम चंद्रशेखर, महिला एवं बाल मामलों की मंत्री सरोजा सावित्री पॉलराज और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री क्रिशांथा अबेसेना सहित दिसानायके मंत्रिमंडल के शीर्ष मंत्री कोलंबो के भंडारनायके अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे और पीएम मोदी का सवागत किया। इस दौरान श्रीलंका की राजधानी में भारी बारिश के बीच लोग हवाई अड्डे के बाहर और होटल में पीएम मोदी की एक झलक के लिए इंतजार करते रहे।

कोलंबो पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “कोलंबो पहुंच गया हूं। हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने वाले मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों का आभारी हूं। श्रीलंका में होने वाले कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।”

यह भी पढ़ें: Bemetara Road Accident: भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, 4 लोग हुए घायल, हार्वेस्टर से टकराई तेज रफ्तार कार 

रक्षा सहयोग पर हो सकता है चर्चा

PM Modi Sri Lanka Visit:  बता दें कि, श्रीलंका के राष्ट्रपति के रूप में दिसानायके ने दिसंबर में अपनी पहली विदेश यात्रा की थी, जो की द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण क्षण था। नों पड़ोसियों के बीच मजबूत कूटनीतिक संबंधों को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। पीएम मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके के पदभार संभालने के बाद उनके आतिथ्य में आने वाले पहले विदेशी नेता होंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पीएम मोदी की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान भारत और श्रीलंका के बीच रक्षा सहयोग पर समझौता होने की भी उम्मीद है। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ चर्चा करेंगे और श्रीलंका के राष्ट्रपति की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान अपनाए गए साझा भविष्य के लिए साझेदारी को बढ़ावा देने के संयुक्त दृष्टिकोण में सहमत सहयोग के क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे।

अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी गणमान्य व्यक्तियों और राजनीतिक नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। पीएम मोदी और राष्ट्रपति दिसानायके के बीच ऊर्जा संपर्क, डिजिटलीकरण, रक्षा, स्वास्थ्य और बहुक्षेत्रीय अनुदान सहायता से संबंधित कई समझौतों का आदान-प्रदान भी होगा। पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को भारतीय वित्तीय सहायता से क्रियान्वित विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए दिसानायके के साथ अनुराधापुरा की यात्रा करने से पहले देश के अन्य राजनीतिक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: कष्ट में कटेगा सिंह और तुला वालों का दिन, इनकी चमकेगी किस्मत, जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन 

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

PM Modi Sri Lanka Visit:  भारत सरकार की तरफ से कहा गया कि, भारतीय मछुआरों की सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और वह द्विपक्षीय तंत्रों, राजनयिक चैनलों और विभिन्न आधिकारिक बातचीत के माध्यम से इन मुद्दों को लगातार उठा रही है, जिसमें 16 दिसंबर 2024 को श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री की हालिया बैठक भी शामिल है। भारत ने श्रीलंका सरकार से बार-बार अनुरोध किया है कि वह मछुआरों के मुद्दे को मानवीय और आजीविका से संबंधित मुद्दे के रूप में देखे तथा किसी भी परिस्थिति में बल प्रयोग न करे।

Related Articles

Back to top button