छत्तीसगढ़

विजयदशमी के पावन पर्व पर रावण दहन किया गया

कुंडा,विजयादशमी के पावन,पर्व पर कुंडा में संचालित एक मात्र इंग्लिश मीडियम स्कूल बीआरसी पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में विद्यार्थियों के द्वारा रामायण के पात्र को उचित रूप से प्रदर्शित करते हुए रावण वध की झांकी प्रस्तुत कर समाज के मर्यादा में रहकर अपनी संस्कृति की रक्षा करने की सीख एवं पराई स्त्री को सम्मान देना ही अच्छी मानवता की पहचान है स्कूल के संचालक श्री भूपेंद्र चंद्राकर व प्राचार्या दामिनी चंद्राकर ने भगवान श्री राम, लक्ष्मण माता सीता एवम् हनुमान जी की प्रतिमा में दीप प्रज्जवलित कर बच्चों को यह संदेश दिए कि दशहरे का यह पर्व हमे यही सीख देती है कि बुराई, पाप, अधर्म कितना भी बड़ा क्यू ना हो लेकिन जीत हमेशा अच्छाई, पुण्य और धर्म की ही होती हैं इस कार्यक्रम में समस्त विद्यार्थिगण, शिक्षकगण और बीआरसी परिवार शामिल होकर बड़े धुमधाम से हर्षोल्लास के साथ यह पर्व को मनाया गया। अवसर पर बच्चों के द्वारा रंग बिरंगी पोसाकोमें भी देखा गया और बच्चों में काफी उत्साह रहा

Related Articles

Back to top button