जेपी यादव ने बढाया भाजपा का टेंषन, वैषालीनगर से भरा नामांकन
जेपी यादव ने बढाया भाजपा का टेंषन, वैषालीनगर से भरा नामांकन

भिलाई। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पार्षद रिकेष सेन को टिकिट दिये जाने से बहुत लोगों में नाराजगी है। कई लोग तो खुलकर भाजपा प्रत्याषी को विरोध कर रहे हैं। इसमें इंजीनियर एवं भाजपा के पूर्व पार्षद जय प्रकाष यादव भी षामिल है। अन्य लोगों की तरह जे पी यादव का भी कहना है कि भाजपा रिकेष की जगह किसी को भी टिकिट दे दे उन्हं और सभी असंतुष्टों को स्वीकार है । भाजपा द्वारा रिकेष को टिकिट दिये जाने से क्षुब्ध जय प्रकाष यादव ने आज अपना निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में कलेक्टोरेट पहुंचकर वैशालीनगर विधानसभा 66 क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर निषाद समाज से अनिल निषाद,कुर्मी समाज से राजकुमार वर्मा,नीलमणि चंद्राकर,यादव समाज से गोविंद यादव, मुस्लिम समाज से इरफ़ान अली आलम, मराठी समाज से पंकज मेश्राम, बिहारी समाज से विजय प्रसाद, ब्राह्मण समाज से आशीष तिवारी सहित अन्य शामिल थे।