Festivalखास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दशहरे पर रावण दहन में इस बार प्रत्याशी मंच पर नहीं हो पाएंगे विराजमान आम जनमानस के बीच बैठकर ले सकेंगे आतिशबाजी का आनंद

दशहरे पर रावण दहन में इस बार प्रत्याशी मंच पर नहीं हो पाएंगे विराजमान आम जनमानस के बीच बैठकर ले सकेंगे आतिशबाजी का आनंद

भिलाई। इस्पात नगरी सहित आसपास के इलाके में इस बार आचार संहिता के साये में दशहरे पर रावण दहन होगा   विजयादशमी पर रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के प्रभाव में किया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर होने वाले दशहरा उत्सव पर निर्वाचित जनप्रतिनिधि और विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है। ऐसे अतिथि आयोजन के दौरान मंच साझा नहीं कर सकेंगे। चुने हुए जनप्रतिनिधि और प्रत्याशियों के आम जनमानस के बीच बैठकर रावण दहन सहित इस दौरान होने वाले आतिशबाजी का आनंद लेने पर आचार संहिता का उलंघन नहीं होगा। इस्पात नगरी भिलाई सहित आसपास में मंगलवार को विजय दशमी पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू रहने से रावण दहन कार्यक्रम का स्वरूप बदला-बदला सा रहेगा। ऐसे आयोजनों में राजनीतिक पार्टी के नेता और निर्वाचित जनप्रतिनिधि अतिथि के रूप में शामिल होते रहे हैं। लेकिन इस बार आचार संहिता लागू होने से निर्वाचित जनप्रतिनिधि और विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित किए जा चुके नेताओं को मंच साझा करने से बचना पड़ेगा। निर्वाचित जनप्रतिनिधि अगर रावण दहन कार्यक्रम में मंच पर विराजमान होकर संबोधित करते हैं तो इसे आचार संहिता का उलंघन मानकर कार्यवाही हो सकती है। जबकि चुनाव में प्रत्याशी बन चुके नेताओं के ऐसा करने से आयोजन में हुआ खर्च उनके चुनावी खर्च में जोड़ा जा सकता है। भिलाई में सेक्टर 7 हाई स्कूल मैदान में 60 फीट रावण तथा 40-40 फीट ऊंचे मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं भिलाई नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पाण्डेय सहित सांसद विजय बघेल, सरोज पाण्डेय, वैशाली नगर से भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।  वैशाली नगर विधानसभा के शांतिनगर दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह ने बताया कि अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं वैशाली नगर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में  समाजसेवी इंद्रजीत सिंह छोटू, पवन अग्रवाल, पार्षद अभिषेक मिश्रा, पार्षद संतोष मौर्या उपस्थित रहेंगे।  इसके अलावा बैकुंठ धाम, सुपेला, खुर्सीपार के विभिन्न स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इनमें से कईं आयोजनों में विधायक एवं भिलाई नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव व महापौर नीरज पाल अतिथि के रूप में आमंत्रित हैं। भिलाई-3 और चरोदा में चार जगहों पर रावण दहन कार्यक्रम होना है। इसमें जोन 2 चरोदा रेलवे कालोनी, चरोदा हनुमान मंदिर के पीछे मैदान, भिलाई.3 के मिनी स्टेडियम और बिजली कालोनी मैदान का आयोजन शामिल है। इन आयोजनों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सांसद विजय बघेल सहित महापौर व अहिवारा से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कोसरे, भाजपा प्रत्याशी डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, निगम सभापति कृष्णा चंद्राकर, पूर्व नगर

Related Articles

Back to top button