हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में स्नातक स्तर के पूरक परीक्षा आरंभ
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में स्नातक स्तर की पूरक परीक्षाएं आज तीनों पालियों में आरंभ हो गई। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि आज कुल 46 परीक्षा केन्द्रों में से 27 परीक्षा केन्द्रों पर स्नातक स्तर की बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए की द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की पर्यावरण अध्ययन एवं मानव अधिकार विषय की परीक्षा आयोजित हुई। पूरक परीक्षा के दूसरे दिन 21 अक्टूबर को कम्प्यूटर एप्लीकेशन विषय की अतिरिक्त विषय की बीकॉम भाग एक, दो एवं तीन की परीक्षा आयोजित होगी।
डॉ. पटेल के अनुसार 20 एवं 21 अक्टूबर को आयोजित पूरक परीक्षा के परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं विभिन्न संग्रहण केन्द्रों से शीघ्र विश्वविद्यालय लायी जायेंगी तथा 26 अक्टूबर से विश्वविद्यालय में केन्द्रीय मूल्यांकन के द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रस्तावित है। डॉ. पटेल ने बताया कि उत्तरपुस्तिकाओं के केन्द्रीय मूल्यांकन हेतु संबंधित विषयों के विशेषज्ञ प्राध्यापकों को आमंत्रित करने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा पत्र जारी किया जा रहा है। छात्रहित में शीघ्र परीक्षा परिणाम जारी करने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा केन्द्रीय मूल्यांकन की प्रक्रिया अपनायी जा रही है।
डॉ. पटेल ने बताया कि पूरक परीक्षा के सफल आयोजन एवं तत्काल मूल्यांकन हेतु विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा लगातार परीक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दे रही हैं। आज आयोजित प्रश्नपत्र में नकल का कोई प्रकरण नहीं मिला।
पूरक की परीक्षाएं 21 अक्टूबर बाद दशहरा अवकाश के पश्चात् 25 अक्टूबर से पुनः आरंभ होंगी। इसी बीच विश्वविद्यालय में अक्टूबर माह में दो पीएचडी वायवा शिक्षा एवं माइक्रोबायोलॉजी विषय के क्रमशः 27 अक्टूबर एवं 31 अक्टूबर को आयोजित होंगे।