देश दुनिया

COVID-19: भारत में कोरोना से मृत्यु की दर 3.3 फीसदी- स्वास्थ्य मंत्रालय | Coronavirus death rate in India 3.3 percent Ministry of Health | nation – News in Hindi

COVID-19: भारत में कोरोना से मृत्यु की दर 3.3 फीसदी- स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में कोरेाना से मृत्‍यु दर 3.3 है.

CoronaVirus: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, ‘हमने पाया कि मरने वालों में 75.3 फीसदी 60 वर्ष या अधिक उम्र के थे और 83 फीसदी मामलों में मरीज अन्य रोगों से भी ग्रस्त थे.’

नई दिल्ली. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने शनिवार को कहा कि भारत में कोविड-19 (COVID-19) से मृत्यु की दर करीब 3.3 फीसदी है जबकि अब तक 13 फीसदी से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर आयोजित दैनिक संवाददाता सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि आंकड़े दर्शाते हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों में 14.4 फीसदी 0-45 आयु वर्ग के थे. 10.3 फीसदी 45-60 वर्ष के, 33.1 फीसदी 60-75 वर्ष के और 42.2 फीसदी 75 या उससे अधिक आयु के थे.

लव अग्रवाल ने कहा, ‘हमने पाया कि मरने वालों में 75.3 फीसदी 60 वर्ष या अधिक उम्र के थे और 83 फीसदी मामलों में मरीज अन्य रोगों से भी ग्रस्त थे.’ केंद्र सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार की शाम तक कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 488 हो गई जबकि संक्रमितों की संख्या 14,792 हो गई है.

अग्रवाल ने कहा, ’23 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के 47 जिलों में कोरोना वायरस का कोई का कोई नया मामला नही आया. कर्नाटक में कोडागू और पुडुचेरी में माहे नये जिले हैं जिन्हें इस सूची में शामिल किया गया है जहां पिछले 28 दिनों में नये मामले सामने नहीं आए हैं.’

वीजा अवधि 3 मई तक बढ़ाई जाएगीगृह मंत्रालय की संयुक्‍त सचिव पुण्‍य सलिला श्रीवास्‍तव ने कहा कि जो भी विदेशी नागरिक भारत में फंसे हैं और उनका वीजा समाप्त हो गया है. उनके आवेदन पर वीजा की अवधि 3 मई 2020 तक निशुल्क बढ़ाई जाएगी. सरकार द्वारा फंसे सभी विदेशी नागरिकों के लिए ये सद्भावना का संकेत है.

उन्‍होंने कहा कि लोगों की समस्‍याओं का निदान करने के लिए सभी राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हेल्‍पलाइन शुरू कर दी गई हैं. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने भी पूरे देश में मजदूरों के लिए 20 शिकायती केंद्र स्‍थापित किए हैं. गृह मंत्रालय का कंट्रोल रूम भी 24 घंटे अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है. हमारे टोल फ्री नंबर 1930, 1944 पर भी लोगों की समस्‍याओं का निदान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: CMR ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टेबलेट के इस्तेमाल को लेकर क्यों किया आगाह?

ये भी पढ़ें: शस्त्र बलों के 15 लाख कर्मियों को कोरोना वायरस से बचाने पर सरकार रख रही नजर

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 18, 2020, 11:35 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button