छत्तीसगढ़

निर्वाचन संबंधी सौंपे गये कार्यों को गंभीरतापूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करें – कलेक्टर

नारायणपुर, 17 अक्टूबर 2023 – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों का समय सीमा की बैठक लेकर निर्वाचन निर्वाचन संबंधी सौंपे गये कार्यों को गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिये। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत् नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में 265 मतदान केन्द्र है, जिसमें से नारायणपुर जिले में 127 मतदान केन्द्र, बस्तर में 82 मतदान केन्द्र और कोण्डागांव में 56 मतदान केन्द्र बनाए गये हैं। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में मतदान निश्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांति पूर्ण रूप से संपन्न कराएं। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात निर्देशों से अवगत कराते हुए सम्पत्ति विरूपण कार्यवाही एवं रिपोर्टिंग, राजनैतिक दल के पदाधिकारियों से वाहन एवं शासकीय कर्मचारी को वापस लेने की जानकारी दी गई। समीक्षा करते हुए कहा कि नामांकन हेतु उम्मीदवारों को फार्म का वितरण करना, साफ्टवेयर का प्रशिक्षण देना, मजिस्ट्रेट एवं पुलिस नोडल की नियुक्ति करना, प्रेक्षक हेतु आवश्यक व्यवस्था, वाहन भौतिक संसाधन, रिर्पोटिंग फारमेट, स्ट्रांग रूम तैयारी एवं सीसीटीव्ही लगाना, कक्ष की तैयारी, मतदान केन्द्र हेतु बाक्स बनाना, बाहर की साफ-सफाई, वाहनों की व्यवस्था एवं अधिग्रहण, मतदान केन्द्र वार लगने वाले वाहनों का आकलन अन्य प्रयोजन हेतु वाहन की व्यवस्था करना, रूट चार्ट एवं वाहन प्रभारी की नियुक्ति, पोस्टल बैलेट की तैयारी, 80 वर्श से अधिक वोटर्स का सर्वे एवं फार्म वितरण व जमा करना, कोण्डागांव एवं बस्तर जिला एआरओ से समन्वय, बेवकास्टिंग, वीडियोग्राफी, सामग्री वितरण एवं वापसी कांउटर हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति, मतदान दल हेतु सामग्री की व्यवस्था, ईवीएम का फ्स्ट रेण्डमाईजेशन, राजनैतिक दलों को सूचना, ईवीएम स्कैनिंग हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति, ईवीएम कमीशनिंग, कमीशनिंग हेतु अधिकारियों कर्मचारियों का चयन, आवश्यक सामग्री की व्यवस्था, मतदान दलों को प्रशिक्षण, स्मार्ट क्लास रूम की व्यवस्था, मास्टर ट्रेनर की व्यवस्था, कक्षवार अटेंनडेंस हेतु कर्मचारी की नियुक्ति, फार्म – 12 का वितरण एवं रजिस्टर में इन्ट्री इस हेतु कर्मचारी, मतदान अधिकारी का ईपीक वोटर का सीरियल नंबर बनाने मतदान केन्द्र के साथ बताने हेतु टीए की ड्यूटी लगाना, पेयजल एवं अन्य व्यवस्था, पीपीईएस साफटवेयर डाटा में निर्वाचन में कार्यरत कर्मचारी अधिकारी की मार्किंग करना, आईटी एप्लीकेशंस का प्रशिक्षण, एमसीएमसी कमेटी हेतु मिडिया सेंटर में कार्य की स्थिति की जानकारी ली। बैठक में स्वीप एवं प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीडी मण्डावी, रिटर्निंग आफिसर जितेन्द्र कुमार कुर्रे, एमसीसी के नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार वैद्य, ईवीएम के नोडल अधिकारी सुमित कुमार गर्ग, पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी रामसिंग सोरी, पोलिंग पार्टी के नोडल अधिकारी राजेन्द्र कुमार झा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button