Festivalखास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डोंगरगढ़ पदयात्रियों के सेवा के लिए लगा अग्रवाल सेवा मंडल का पंडाल माता के भक्तों की सेवा करने से मिलती है विशेष अनुभूति

डोंगरगढ़ पदयात्रियों के सेवा के लिए लगा अग्रवाल सेवा मंडल का पंडाल माता के भक्तों की सेवा करने से मिलती है विशेष अनुभूति

दुर्ग. डोंगरगढ़ पदयात्रियों की संख्या में इस साल वृद्धि देखी जा रही है रायपुर बिलासपुर से भी श्रद्धालु डोगरगढ़ मां बमलेश्वरी दर्शन के लिए जा रहे हैं।
पदयात्रियों की सेवा के लिए अग्रवाल सेवा मंडल के द्वारा विगत कई वर्षों से सेवा पंडाल लगाया जाता है जिसमें पद यात्रियों के रहने खाने नाश्ते फलाहारी एवं दवाइयो की व्यवस्था रखा जाता है।

अग्रवाल सेवा मंडल के सदस्य प्रहलाद रूंगटा ने बताया कि इस बार भी शारदीय नवरात्रि मे सेवा पंडाल 15 अक्टूबर से ही प्रारंभ हो गया है जिसमें श्रद्धालुओं के लिए सारी व्यवस्था रखी गई है। श्रद्धालुओं के लिए रहने खाने नाश्ता और मेडिकल जैसी सुविधाएं उन्हें प्रदान किया जा रहा है कल और आज में लगभग 1500 से 2000 श्रद्धालु सेवा का लाभ लेकर माता दर्शन के लिए निकल चुके हैं।

इस सेवा पंडाल में लायंस क्लब मीडटाउन एवं अग्रवाल महिला मंडल का भी विशेष सहयोग है लायंस क्लब के सदस्य ने बताया कि माता के भक्तों की सेवा करने से विशेष अनुभूति होती है और इस कार्य के लिए लायंस क्लब जाना जाता है। साथ ही श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था पंडाल से ही लगे शंकर होटल में किया गया है जो कि प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है और अपनी सेवाएं देते हैं।

Related Articles

Back to top button