छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विज्ञान भवन के सामने बिखरेगी छत्तीसगढ की सांस्कृतिक छटा*

DURG:-साईं द्वार सिविल लाइन चौक से लेकर पॉलीटेक्निक कॉलेज तक विज्ञान भवन व एसपी बँगले के सामने सौंदर्यीकरण करवाने के लिए छत्तीसगढ की संस्कृति की छटा बिखेने का कार्य किये जाने की योजना चल रही है। यहां पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुवा नृत्य, कृषक एवं कुम्हार सहित छत्तीसगढ की सांस्कृतिक झांकी को जीवंत किया जाएगा।

इसके अलावा गांधी तिराहा एवं नगर निगम के सामने की दीवारों पर भी ऐतिहासिक घटनाओं का छायाचित्र उकेरा जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ की अस्मिता एवं संस्कृति का संरक्षण करने हेतु गंभीर एवं संवेदनशील है। नरवा गरुवा घुरवा बाडी को पुनर्जीवित कर प्रदेश में करोडं रु की राशि से गौठान, स्टॉप डेम, उद्यानिकी पशुपालन को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। शहरी आबादी के बीच भी राज्य के ग्रामीण एवं पारंपरिक कलाओं को सामने लाने के उद्देश्य से शहर के हृदय स्थल पर सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है जिससे युवाओं में छत्तीसगए के इतिहास के प्रति रुचि एवं जागरूकता आएगी। आज यहां हो रह कार्य का निरीक्षण करने महापौर धीरज बाकलीवाल, एमआईसी अब्दुल गनी, राजेश शर्मा, अल्ताफ अहमद, पोषण साहू, अंशुल पांडेय मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button