कवर्धा

विधानसभा निर्वाचन 2023 : कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने रात्रि में चिल्फी बैरियर का किया औचक निरीक्षण

चेकपोस्ट ने आने जाने वाली वाहनों का कड़ाई से जांच करने के दिए निर्देश

जिले के चेक पोस्ट में स्थैतिक निगरानी दल 24 घंटे तैनात

कवर्धा 13 अक्टूबर 2023। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित होने के बाद जिले में गठित फ्लाइंग स्क्वॉड टीम, स्थैतिक निगरानी दल, विडियों निगरानी टीम और विड़ियों अवलोकन टीम निर्वाचन के हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी हुई है। जिले के सीमावर्ती चेक पोस्ट सहित सभी तहसीलों के लिए अधिकारियों की टीम बनाई गई है। जो 24 घंटे तैनात होकर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने कल रात चिल्फी बैरियर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर स्थैतिक निगरानी दल ड्यूटी पर तैनात थे। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि अन्य राज्यों से आने-जाने वाले वाहनों को कड़ाई से जांच करें। साथ ही संदिग्ध वाहनों की पड़ताल कर नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने उच्च अधिकारीयों से कहा कि बैरियर और चेक पोस्ट का लगातार निरीक्षण करते रहे। इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट में आने जाने वाले गाड़ियों की जानकारी के संबंध संधारित रजिस्टर का अवलोकन भी किया।
     कलेक्टर श्री महोबे ने सीमावर्ती चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों को गुजरने वाले सभी वाहनों की मुस्तैदी से जांच करने और अवैध एवं संदिग्ध परिवहन पर तत्काल कार्यवाही करने के साथ अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिले के सभी चेकपोस्ट में टीम को संदिग्धियो पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट में की जा रही कार्यवाही एवं गाडिय़ों की जांच के लिए रजिस्टर पंजी संधारित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का समय में अवैध शराब, राशि तथा अन्य सामग्रियों के परिवहन के मामले सामने आते हैं। इन सभी पर बारीकी से नजर रखने और उन पर कार्रवाई बेहद जरूरी है। उन्होंने बॉर्डर पर निगरानी के लिए पुलिस के साथ स्थैतिक टीम को संयुक्त रूप से समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने लगातार पूरी सघनता से जांच जारी रखने कहा।
    पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा कि चेक पोस्ट के लिए बनाई गई स्थैतिक निगरानी टीम चौकन्ना रहते हुए हर गाड़ियों की जांच करे और उसकी एंट्री रजिस्टर में जरूर करे। जहां भी मामला संदिग्ध लगे तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन भी किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम एवम रिटर्निंग ऑफिसर कवर्धा श्री पी सी कोरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button