छत्तीसगढ़

थाना प्रभारी ने ली कोतवालो की क्लास , दिया आचार संहिता को पालन करने का निर्देश

कवर्धा – आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुका है और मतदान को लेकर सासन प्रशासन ने अनेकों दिशा निर्देश भी जारी किया है इन्ही सभी बातो को ध्यान में रखते हुए कबीरधाम जिले के पिपरिया थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने थाना क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों के कोतवालो की बैठक ली।

उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी ने बताया कि सामने चुनाव आने वाला है और आप सभी अपने अपने गांव के प्रथम पुलिस हो अगर आपको लगता है कि कही भी किसी तरह से कई आचार संहिता के नियमो का पालन नहीं करता तो तत्काल थाने को अवगत करवाए अगर किसी भी ग्राम मे लगता है कि चुनाव के दौरान दंगा या सांप्रदायिक तनाव,लड़ाई झगड़ा हो सकता है अगर कोई व्यक्ति रात दस बजे के बाद डी जे बजाता है तो आप सभी तुरंत थाने को सूचित करें आप अपने अपने गांव में किसी भी तरह से असामाजिक तत्वों पर नजर रखे गांव में अगर कोई भी व्यक्ति सट्टा,शराब , जुवा,या अन्य कोई भी अपराध कर रहा हो तो आप तुरंत थाने में रिपोर्ट दे वही कोतवालो ने भी अपने नए थाना प्रभारी का सम्मान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button