छत्तीसगढ़

केशकाल: डीएफओ के तबादले से नाराज खल्लारी के ग्रामीण उतरे सड़कों पर, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

केशकाल:- मंगलवार को छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर DFO के तबादले हुए हैं, जिसके चलते केशकाल वनमण्डलाधिकारी धम्मशील गणवीर का ट्रांसफर दुर्ग हो गया है, वहीं उनकी जगह रायपुर वनमण्डल के डीएफओ बीएस ठाकुर केशकाल आये हैं। लेकिन केशकाल वनमण्डल अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि कुऍंमारी, उपरबेदी, माँझीनगढ़, टाटामारी में डीएफओ धम्मशील गणवीर द्वारा व्यापक पैमाने पर विकासकार्यों की शुरुआत की गई थी जिससे आने वाले समय मे केशकाल वनमण्डल अंतर्गत आने वाले पर्यटन स्थलों का कायाकल्प होने वाला था। लेकिन डीएफओ के तबादले की खबर सुन कर स्थानीय वन समितियां व ग्रामीण नाखुश नजर आये। बुधवार सुबह खल्लारी के ग्रामीण सड़क पर उतर आए और डीएफओ का ट्रांसफर रोकने हेतु सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। तथा बड़ेराजपुर ब्लॉक के विभिन्न ग्रामवासियों ने मिलकर तबादला रुकवाने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है भविष्य में व्यापक पैमाने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।

आपको बता दें कि इससे पहले वर्ष 2017 में भजापा सरकार के दौरान भी वनमंडलाधिकारी धमशील गणवीर केशकाल वनमण्डल में पदस्थ थे लेकिन केवल 3 महीने में ही तबादला कर दिया गया था इसकी खास वजह इनकी ईमानदारी थी। वर्तमान में भी केशकाल वनमण्डल का कार्यभार ग्रहण करते ही इनके द्वारा वनमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी कार्यों का भुगतान पारदर्शीता के साथ किया जा रहा था जिसके चलते मजदूरों को समय पर उनकी मजदूरी का भुगतान भी मिल रहा था लेकिन वनमण्डल अधिकारी को लगातार दूसरी बार ईमानदारी का इनाम तबादले के रूप में मिला है। जिसको लेकर स्थानीय वन समितियों व ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिल रही है।

ग्राम खल्लारी निवासी पूनम सलाम ने बताया कि वर्तमान वनमण्डल अधिकारी धम्मशील गणवीर के द्वारा हमारे माँझीनगढ़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है साथ ही पर्यटन स्थल के माध्यम से स्व- सहायता समूहों व स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने की ओर भी पहल की गई है। लेकिन प्रशासन द्वारा उनका तबादला कर दिया गया है, यदि उनका तबादला नही रोका गया तो आने वाले समय मे हम उग्र आंदोलन करेंगे।

इस विषय पर केशकाल के वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी कृष्णदत्त उपाध्याय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केशकाल वनमण्डल में पहली बार इतने ईमानदार व ऊर्जा से ओतप्रोत डीएफओ पदस्थ हुए थे, जिन्होंने वन व वन्य प्राणी सुरक्षा के साथ साथ केशकाल को इको पर्यटन के रूप में विकसित करते हुए वन पर आधारित आदिवासीयों की आर्थिक उन्नति पर काम करते हुए ईमानदारी की मिसाल पेश किया है। मुझे लगता है कि उनके द्वारा जिस प्रकार से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई गई थी जिसके कारण कुछ लोगों ने उनका स्थानांतरण करवाने का प्रयास किया है। ऐसे अधिकारी का स्थानांतरण होना केशकाल वनमण्डल व क्षेत्रवासियों के लिए बहुत दुःखद होगा।

http://sabkasandesh.com/archives/88961

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button