खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

जोखिम भरे रास्तों से ग्रामीणों के बीच पहुंचे बाइक राइडर्स, शत प्रतिशत मतदान का किया आह्वान

जोखिम भरे रास्तों से ग्रामीणों के बीच पहुंचे बाइक राइडर्स, शत प्रतिशत मतदान का किया आह्वान

दुर्ग। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया दुर्ग- भिलाई इकाई द्वारा एक दिवसीय बाईक एडवेंचर ट्रैकिंग का आयोजन किया गया । पर्यावरण संरक्षण एवं शत प्रतिशत मतदान जागरूकता के ध्येय से आयोजित इस बाईक ट्रैकिंग में प्रतिभागियों ने एक दिन में कुल 300 किमी की यात्रा तय की। जीरो पाइंट कलेक्ट्रेट दुर्ग से पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा और जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुश्री नीता जैन ने राष्ट्रगान पश्चात प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अधिवक्ता संघ के सचिव रविशंकर सिँह, उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी, कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल व अधिवक्ता राजेश महाडिक,अशोक सिन्हा, किशोर यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित थे। एशो. के दुर्ग-भिलाई इकाई अध्यक्ष ऋषिकान्त तिवारी ने बताया कि बाईक ट्रैकर्स दुर्ग से नगपुरा , जालबाँधा , खैरागढ़ , छुईखदान , छिन्दारी बाँध,पिपरिया नाला , बैतालरानी घाटी , साल्हेवारा , ठाढ़पानी जलप्रपात सरईपतेरा, डोंगेश्वर महादेव, नर्मदाधाम, माँ गंगई मन्दिर गण्डई, माँ महामाया मन्दिर धमधा होते हुए रात 10.30 तक वापस दुर्ग पहुँचे। पूरे तय मार्ग पर प्रतिभागियों ने प्राकृतिक सौन्दर्य और शुद्ध प्राणवायु का भरपूर आनन्द लिया।इस दरम्यान साल्हेवारा व ग्राम सरईपतेरा में ग्रामीण से मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य के सर्वागीण विकास के लिए अपने वोट का प्रयोग करने हेतु भी अपील की गईं और ग्रामीणों को उनके वोट के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। चेयरमेन के. सुब्रमण्यम ने बताया कि इस बाईक ट्रैकिंग में आठ वर्षीय बालिका के. स्तुति, डॉ. ओमकुमारी देवाँगन और किरण चन्द्राकर दो महिला प्रतिभागियों की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही । बैतालरानी घाटी और ठाढ़पानी वॉटरफॉल का विहंगम दृश्य देखकर बाईकर्स अत्यन्त रोमांचित हुए। सरईपतेरा जंगल का ट्रैकिंग काफी कठिन और थका देने वाला रहा। सरईपतेरा से ठाढ़पानी तक का बीहड़ मार्ग काफी दुर्गम और जोखिम भरा रहा । सचिव डॉ. सुबोध देवाँगन ने बताया कि साल्हेवारा से नर्मदाधाम तक जंगल पहाड़ को चीरती सुनसान 30 किमी घाटी में रात में बाईकिंग बेहद रोमांचक और अविस्मरणीय रहा। आगामी ट्रैकिंग सह ट्रेनिंग प्रोग्राम 29 अक्टूबर को किल्लेवाली महामाया दल्लीराजहरा क्षेत्र मे निर्धारित है। रोमांचक बाईक एडवेंचर ट्रैकिंग में राजेश मिश्रा , प्रखर मिश्रा छुईखदान और स्थानीय ग्रामीण शिव मरकाम की गाइड के रूप में महती भूमिका रही । ट्रैकिंग में डॉ. निशान्त अग्रवाल , मो. अलमास , मोहनलाल साहू , महेश साहू , देवेन्द्र कुमार सिंह , देशराज प्रसाद , एन. जगन्नाथ राव , लोचन कुमार , शेषनाथ सिंह , नवीन कुमार सिंह , शुवादीप देव , राजेन्द्र मिश्रा , देवप्रकाश मेश्राम , संजीव सिंह , अरुणाभ बिसेन , लिंगेश्वर वर्मा , कोटेश्वर राव , करुणाकर , बी. पी. गुप्ता , राजू तुलस्कर , विनोद कुमार राय , ए. के. दुबे , सृजन दुबे , रूपेश साहू , पाली एवं अन्य शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button