देश दुनिया

कोरोना वायरस के खिलाफ केरल को बड़ी कामयाबी, दो दिन से कोई केस नहीं, सिर्फ 34 एक्टिव केस | two days in a row no positive cases in Kerala total 34 active case | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस के खिलाफ केरल को बड़ी कामयाबी, दो दिन से कोई केस नहीं, सिर्फ 34 एक्टिव केस

केरल में पिछले 24 घंटे में 61 लोग ठीक हुए हैं.

केरल (Kerala) में एक मई को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया था, लेकिन शनिवार को एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके बाद शनिवार के बाद से सोमवार तक राज्य में एक भी केस सामने नहीं आया है.

कोच्चि. कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ाई में केरल (Kerala) को बड़ी सफलता मिलती दिख रही है. केरल में पिछले दो दिनों से कोविड-19 (Covid-19) के संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है वहीं राज्य में सिर्फ 34 केस एक्टिव हैं. केरल में कुल 499 केस थे जिसमें से 462 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि तीन लोगों की अब तक मौत हो गई है. केरल में पिछले 24 घंटे में 61 लोग ठीक हुए हैं.

चार क्षेत्र घोषित किए गए थे हॉटस्पॉट
इससे पहले केरल सरकार ने राज्य के चार और क्षेत्रों को संक्रमण से बेहद प्रभावित (हॉटस्पॉट) इलाके घोषित किया. यहां ऐसे क्षेत्रों की संख्या अब 84 हो गयी है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए लोगों की कुल तादाद 499 है. राज्य में एक मई को कोरोना वायरस संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया था, लेकिन शनिवार को एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई. शनिवार के बाद से सोमवार तक राज्य में एक भी केस सामने नहीं आया है.

सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे नागरिकों के लिए सीमाएं खोलींकेरल में कम हो रहे मामलों के बीच राज्य सरकार ने कोविड-19 बंद की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे अपने नागरिकों की वापसी के लिए राज्य में छह स्थानों पर अपनी सीमाएं खोल दी हैं. अन्य राज्यों से केरल में प्रवेश के लिए राज्य ने पहले एक आदेश जारी किया था जिसमें लोगों के प्रवेश के लिए छह बिंदु बनाए गए. तिरुवनंतपुरम के इंचिविला, कोल्लम के आर्यनकावु, इडुक्की के कुमीली, पलक्कड़ के वालयार, वायनाड मे मुथंगा और कासरगोड़ के मंजेश्वरम में बाहर से आ रहे राज्य के लोग प्रवेश कर सकते हैं.

नोर्का (गैर निवासी केरलवासी मामले) विभाग ने रविवार को कहा कि दूसरे राज्यों से केरल के कम से कम 1.5 लाख लोगों ने सीमाएं खोलने के बाद प्रवेश के लिए पंजीकरण किया है. राज्य सरकार के आदेश के अनुसार विभाग ने जिला प्रशासन को प्रत्येक प्रवेश स्थान पर एक अवसर पर कम से कम 500 लोगों के रहने की व्यवस्था और वाहनों की पार्किंग के लिए भी पर्याप्त स्थान रखने का आदेश दिया है.

सीएम ने की नॉन स्टॉप ट्रेनों की मांग
वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinrayi Vijayan) ने सोमवार को केंद्र को पत्र लिखकर कोविड-19 लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे केरलवासियों को वापस लाने के लिए बिना कहीं रुके चलने वाली विशेष ट्रेनों की मांग की. विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि प्रवासी श्रमिकों को लेकर केरल से जाने वाली ट्रेनों का वापसी यात्रा के दौरान इस उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. पिछले दो दिनों से विशेष ट्रेनों से केरल से बिहार, ओडिशा और झारखंड के प्रवासी श्रमिकों को उनके संबंधित राज्यों में पहुंचाया गया है.

(भाषा के इनपुट सहित)

ये भी पढ़ें :-

तमिलनाडु में कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई टेंशन, एक दिन में सामने आए 527 केस

प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को लिखा पत्र

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 4, 2020, 6:13 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button