छत्तीसगढ़

कई सालो की मांग अब हुई पूरी, खालेमुरवेंड के विद्यार्थियों को मिला 50 सीटर छात्रावास

कोण्डागांव । जिले के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले विकासखण्ड केशकाल का ग्राम खालेमुरवेण्ड स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों की एक बड़ी मांग को विगत् 19 अक्टूबर को पूरा किया गया। छात्रों द्वारा विगत् कई वर्षो से प्री-मैट्रिक छात्रावास की मांग की जा रही थी। परन्तु भवन प्रस्तावित होने के बावजूद तकनीकी कारणों के कारण भवन बनने में विलम्ब हो रहा था। इस संबंध में छात्रो ने अध्यक्ष जिला पंचायत देवचंद मातलाम एवं कलेक्टर नीलकंठ टीकाम के पास प्रतिवेदन भी भेजा गया था। इसे देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के रुप में ही शाला भवन को ही छात्रावास का स्वरुप दे दिया गया। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि छात्रों को तत्काल सुविधा दिलाने के उद्देश्य से यह वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। परन्तु शीघ्र ही छात्रावास भवन का निर्माण भी कर दिया जायेगा। अब छात्रों की भी यह बड़ी जिम्मेदारी है कि वे अपनी पूर्ण क्षमता और ऊर्जा के साथ मन लगाकर पढ़ाई करते हुए प्रतिष्ठित पदो में चयनित होकर अपने गांव का नाम रौशन करे।

कलेक्टर ने इस दौरान छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पढ़ाई का वातावरण बनाने में शिक्षको का बड़ा योगदान होता है और उन्हें यहां पर शिक्षा का बेहतर माहौल देखकर खुशी हुई। चूंकि अधिकतर ग्रामीण छात्र संकोची स्वभाव के रहते है अतः शिक्षको का यह बहुत बड़ा दायित्व है कि वे छात्रों के मध्य पढ़ाई के अलावा व्यक्तित्व विकास में भी मदद करे। छात्रों को समझाइश देते हुए उन्होंने कहा कि हर छात्र को अपना लक्ष्य ऊंचा रखना चाहिए क्योंकि लक्ष्यहीन पढ़ाई का कोई अर्थ नहीं है। छात्र जीवन से ही अपने उद्देश्य के बारे में हर छात्र का अपना स्पष्ट मत होना चाहिए और जुनून और जज्बे के साथ ही न केवल अपनी मंजिल पर पहुंचा जा सकता है बल्कि आप जीवन के हर क्षेत्र में सफल हो सकते है। इसके अलावा छात्रों को नशा आदि दुव्यर्सन से दूर रहते हुए आधुनिक गैजेट जैसे सेलफोन इत्यादि का प्रयोग भी कम करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने गणित विषय संबंधित सूत्र एवं विधियों को दर्शाते हुए माॅडल प्रदर्शनी को भी देखकर, छात्रों की रचनात्मक गतिविधियों की प्रशंसा की। इस प्रदर्शनी में छात्रों ने अंक एवं बीज गणित विषय से संबंधित विभिन्न प्रकार के सूत्र, विधि, प्रमेय, पाई को सरलतापूर्वक हल करने हेतु प्रतीको के माध्यम से दिखाया था। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत नुपूर राशि पन्ना, सरपंच सहित स्कूल के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button