ट्रेन खुलने की टाइमिंग और स्टॉपेज की जानकारी नहीं, शाम 4 बजे शुरू होगी टिकट की बुकिंग- indian railway special passenger train stoppage timing and train fare | business – News in Hindi


यात्रियों में टिकट बुकिंग को लेकर कंफ्यूजन
रेलवे ने 12 मई से ट्रेनें चलाने की घोषणा तो कर दी है लेकिन यह ट्रेन के स्टॉपेज और टाइमिंग के बारे में जानकारी नहीं दी है.
इन शहरों के लिए चलेंगी ट्रेनें
ये विशेष ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से ये ट्रेनें बिलासपुर, डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नै, तिरुवनंतपुरम, मड़गांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलेंगी. साथ ही रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों में सीटें आरक्षित (Reserved Seats) कराने वाले यात्रियों को प्रस्थान के समय से कम से कम दो घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा.
ये भी पढ़ें- कल से चलेगी इन रूटों पर स्पेशल Train, अगर लागू हुआ ये नियम तो बढ़ जाएगा किराया!ट्रेन खुलने की टाइमिंग की जानकारी नहीं
रेलवे ने 15 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इन एसी ट्रेनों का किराया राजधानी ट्रेनों के बराबर होगा. लेकिन रेलवे ने यह नहीं बताया है कि ट्रेनें कब खुलेंगी और यह ट्रेनें रास्ते में किन स्टेशनों पर रुकेंगी. साथ ही किराया के बारे में भी नहीं बताया है. क्या राजधानी एक्सप्रेस की तरह इन स्पेशल ट्रेनों में भी डायनेमिक फेयर लागू होगा.
ये भी पढ़ें: आज शाम 4 बजे से शुरू होगी ट्रेन टिकटों की बुकिंग, घर बैठे ऐसे कर सकते हैं बुक
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 11, 2020, 11:45 AM IST