खास खबरछत्तीसगढ़बिलासपुरराजनीतिक

बीजापुर जिले में आज से होगा आदर्श आचरण संहिता प्रभावी कलेक्टर राजेन्द्र कटारा

बीजापुर जिले में आज से होगा आदर्श आचरण संहिता प्रभावी कलेक्टर राजेन्द्र कटारा

जिले 144 लागू कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने किया आदेश जारी

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के चुनावी तारीखों का घोषणा किया है । वही छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर व 17 नवंबर 2023 दो चरणों में होगा चुनाव। 9 अक्टूबर 2023 से आदर्श आचरण संहिता होगा जिले में प्रभावी राजेन्द्र कुमार कटारा । छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा कर आयोग द्वारा आगामी निर्वाचन के निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपादित करने के उद्देश्य से सभी राजनीतिक दलों, अभ्यार्थियों एवं शासकीय सेवकों के लिये आदर्श आचरण संहिता लागू की गई है। आचरण संहिता का कड़ाई से पालन करना आवश्यक है । ताकि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन का कार्य सम्पन्न हो सके। निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। अतः दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 (1) ए, 144 (2) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा जिले के अंदर सभी राजनैतिक दलों से संबंद्ध व्यक्तियों, समस्त अभ्यर्थियों एवं समस्त शासकीय सेवकों को निर्वाचन आदर्श आचरण संहिता का पालन करने निर्देशित किया गया है।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंजेनय वर्ष्णैय , अनुविभागीय अधिकारी पवन कुमार प्रेमी व अन्य अधिकारी सहित मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button