Crimeखास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

थाना कोतवाली दुर्ग की कार्यवाही, आपसी विवाद पर दो व्यक्तियों को किया घायल

थाना कोतवाली दुर्ग की कार्यवाही, आपसी विवाद पर दो व्यक्तियों को किया घायल

प्रार्थी मोह. अजहर पिता मोह. असगर उम्र 30 साल साकिन केलाबाड़ी दुर्ग की रिपोर्ट पर दिनांक 27.05.2023 को थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 333 / 2023 धारा 327, 294, 506, 324 भादवि, 25(1बी), 27 आर्म्स एक्ट एवं प्रार्थी शेख इदरीश पिता शेख छोटे अहमद उम्र 22 साल साकिन डिपरापारा दुर्ग की रिपोर्ट पर दिनांक 14.07.2023 को थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 428 /2023 धारा 294, 506, 323, 324, 325 भादवि, 25 ( 1बी), 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय ध्रुव, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री मणीशंकर चंद्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक महेश ध्रुव के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी पतासाजी हेतु टीम को रवाना किया गया। घटना दिनांक को घटना कारित कर आरोपी बादल सागर पिता राजाराम सागर उम्र 22 साल साकिन बिजली ऑफिस के पीछे डिपरापारा दुर्ग फरार था, जिसे दिनांक 08.10.2023 को पेट्रोलिंग के दौरान पटेल चौक दुर्ग के पास पकड़ कर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया एवं घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर समक्ष गवाहो के कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय दुर्ग पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक महेश ध्रुव, उप निरीक्षक खगेन्द्र पठारे, प्र.आर. अनिल सिंह राजपूत, हरीशचंद चौधरी, आरक्षक राधेश्याम चंद्राकर एवं रविन्द्र सिंह का सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button