सांसद मोहन मण्डावी का प्रथम नगर आगमन पर भव्य स्वागत

फरसगांव. कांकेर सांसद मोहन मण्डावी का प्रथम नगर आगमन पर फरसगांव एवं बड़ेडोंगर मंडल के कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया । कांकेर लोक सभा क्षेत्र के सांसद मोहन मण्डावी के लोक सभा चुनाव जीतने के पश्चात फरसगांव एवं बड़ेडोंगर मंडल के कार्यकर्ताओ और आम जन को धन्यवाद ज्ञापित करने के उद्देश्य से फरसगांव पहुचे नगर में आगमन होते ही कार्यकर्ताओ और नगर वासियो से खुशी का इजहार करते हुऐ चौक चौराहों में फटाके के साथ ने स्वागत किया गया, ततपश्चात रेस्ट हाऊस पहुचने पर फुल मालाओ से स्वागत किया गया सर्व प्रथम भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज जैन ने लोकसभा चुनाव में विधानसभा केशकाल में भाजपा को बढ़त बनाने के लिए समस्त भाजपा कार्यकर्तोंओ को बधाई देते हुए सांसद जी के साथ विकास कार्यो में कंधा से कंधा मिला कार्य करने की बात कही प्रथन नगर आगमन पर कांकेर सांसद मोहन मण्डावी ने कार्यकर्ताओं और आम जनता को अपनी पुरानी शैली दोहो के माध्यम से धन्यवाद देते हुए क्षेत्र सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ स्थानीय मांगो के आधार पर सभी जाति समुदाय धर्म के लोगो के साथ मिलकर देश के विकास में अपनी सहभागिता प्रदान कर क्षेत्र के विकास के सहयोगी बनने की बात कही अपनी जीत का श्रेय देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, जनता जनार्दन और कार्यकर्ताओ को बताया उसके पश्चात शिशु मंदिर बोरगांव में दस दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होकर नवीन आचार्यो को छात्र छात्राओं की गुणवत्ता शिक्षा देकर उनके उज्वल भविष्य बनाकर देश सेवा भाव जगाने संंदेश दिया कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक सेवक नेताम, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवीर बदेशा, जिला महामंत्री तरुण शाना, लघु वनोंं संघ जिलाध्यक्ष झाड़ी राम सलाम जनपद अध्य्य्क्ष सुुकमी नेताम जनपद उपाध्यक्ष शाम नेेताम नगर पंंचायत केेेशकाल अध्यक्ष आकाश मेहता एवं बड़ेडोंगर और फरसगांव मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।