विधायक होने के नाते उन घर परिवारों के अभिभावक के रूप में हर परिस्थितियों में उनका साथ देने सदैव तत्पर रहेंगे-केबिनेट मंत्री श्री अकबर
कवर्धा, 06 अक्टूबर 2023। छत्तीसगढ़ के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने अपने कबीरधाम प्रवास के दौरान 03 विपत्तिग्रस्त परिवारों को चार-चार लाख रूपए कुल 12 लाख रूपए का चेक वितरण किया। वन मंत्री ने चेक वितरण करते हुए विपत्तिग्रस्त परिवार के सदस्यों से कहा कि वह इस चेक को बैंक में जमा कर राशि प्राप्त कर सकते हैं। चेक वितरण करते समय मंत्री श्री अकबर ने परिजनों से भेंट भी की और अपनी संवेदना प्रकट की।
मंत्री श्री अकबर द्वारा आबीसी-6-4 के तहत विकासखंड कवर्धा के ग्राम बोधईकुंडा निवासी रामअवतार की आकाशिय बिजली गिरने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्रीमती गंगा बेवा और ग्राम नेवारी निवासी रामलाल विश्वकर्मा की संकरी नदी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री संजय विश्वकर्मा को और करमंदा निवासी दशरथ की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त सतनीबाई को राजस्व पुस्तक परिपत्र (आबीसी-6-4) के तहत 4-4 लाख रूपए का चेक प्रदान किया।
कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने शोक संतप्त परिवार से भेंट-मुलाकात करते हुए कहा कि किसी भी परिवार के लिए हर सदस्य का एक महत्वपूर्ण योगदान रहता है। परिवार का चाहे वह छोटा या बड़ा या घर का मुखिया हो अकास्मात रूप से परिवार को छोड़कर चले जाना उस परिवार के लिए एक अपूर्णिय क्षति होती है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार की अपूर्णिय क्षति को पूर्ति तो नहीं कर पाएंगे, लेकिन इस क्षेत्र के विधायक होने के नाते उन घर परिवारों के अभिभावक के रूप में हर परिस्थितियों में उनका साथ देने सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने विपत्तिग्रस्त परिवार के सदस्यों को हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवाराम साहू, श्री राजकुमार तिवारी, श्री मोहित महेश्वरी, श्री विरेन्द्र जांगड़े सहित संबंधित वार्डो के पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।